रेल मंत्रालय

यात्री ट्रेन संचालन परियोजना में पीपीपी के लिए बोलियां आज शुरू की गईं


लगभग 7200 करोड़ रुपये के निवेश से 40 आधुनिक रैक के साथ 29 जोड़ी ट्रेनों के संचालन के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों से बोलियां प्राप्त हुई हैं

रेलवे तेजी से मूल्यांकन पूरा करेगा और बोलियों पर फैसला करेगा

Posted On: 23 JUL 2021 6:11PM by PIB Delhi

विस्तृत अभ्यास और उद्योगपियों के साथ कई दौर की चर्चा के बाद, यात्री ट्रेन संचालन परियोजना में पीपीपी के लिए बोलियां 23 जुलाई, 2021 को शुरू की गई हैं। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से भारत में विश्व स्तरीय ट्रेनें चलाने का यह एक बिल्कुल नया प्रयास है।

    रेल मंत्रालय को निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों से लगभग 7200 करोड़ रुपये के निवेश से 40 आधुनिक रैक के साथ 29 जोड़ी ट्रेनों के संचालन के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। रेल मंत्रालय तेजी से मूल्यांकन पूरा करेगा और बोलियों पर फैसला करेगा।

 

एसजी/एएम/एएस/सीएस



(Release ID: 1738753) Visitor Counter : 143


Read this release in: English , Urdu , Telugu