पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय

एनईएसएसी शिलांग को "पूर्व की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी राजधानी" में बदल देगा: केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी

Posted On: 24 JUL 2021 7:10PM by PIB Delhi

केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि एनईएसएसी (उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र) ने राज्यों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के सहयोग से उत्तर पूर्वी क्षेत्र के मुद्दों व चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा, “यह संगठन अपने समग्र विकास और रणनीतिक योजना को लेकर पूरे क्षेत्र के लिए जरूरी रणनीतिक इनपुट भी प्रदान कर सकता है।"

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0019M0I.jpg

 

शिलांग स्थित एनईएसएसी आज आयोजित एनईएसएसी सोसाइटी की बैठक में श्री किशन रेड्डी ने बताया कि 2014 और 2021 के बीच एनईएसएसी की संपत्ति लगभग तिगुना बढ़कर 41.6 करोड़ रुपये से 112 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता व उनके मंत्र, "सबका साथ, सबका विकास, सब का विश्वास" को जमीन पर लागू करने का एक स्पष्ट उदाहरण है। मंत्री ने कहा कि एनईएसएसी की गतिविधियां कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर केंद्रित हैं। उदाहरण के लिए, रेशम की खेती जहां यह बीमारियों का जल्द पता लगाने में सहायता कर सकती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जैसा कि हम सभी जानते हैं, शिलांग को अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से 'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहा जाता है। हालांकि, एनईएसएसी के प्रयासों से मुझे विश्वास है कि इसे जल्द ही 'पूर्व की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी राजधानी' के रूप में जाना जाएगा।” उन्होंने आगे बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टिकोण थी कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्यों के पास अन्य राज्यों की तरह समान अवसर हों, जो शेष भारत के साथ विकसित होते हैं।

एनईएसएसी की उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने जंगल में आग का आकलन करके वनों को संरक्षित करने और परिवर्तित भूमि आवरण का अध्ययन करके गैंडों जैसे संकटग्रस्त वन्यजीवों की रक्षा करने में सहायता की है। उन्होंने आगे कहा, “यह भी उल्लेखनीय है कि एनईएसएसी ने टेलीमेडिसिन और टेली-एजुकेशन के लिए उपग्रह संचार का उपयोग किया है और प्रत्येक वर्ष लगभग 1000 कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।” उन्होंने आगे कहा कि एनईएसएसी ने मौसम की भविष्यवाणी और तड़ित वृष्टि, बिजली चमकने व बाढ़ की पूर्व चेतावनी प्रदान करके प्रकृति की अनिश्चितता को दूर करने में सहायता की है। इसके अलावा यह शहरी नियोजन सहायता प्रदान करती है और राज्य यातायात की भीड़, संपत्ति अतिक्रमण और उपयोगिताओं व संपत्तियों के मानचित्रण का आकलन करने के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002LX4B.jpg

 

हाल ही में एनईसी की सहायता से एनईएसएसी ने लगभग 950 डेटासेट के साथ उत्तर पूर्वी स्थानिक डेटा रिपोजिटरी (एनईएसडीआर) जारी किया है। ये डेटासेट उत्तर पूर्वी क्षेत्र में विकासात्मक योजना और निगरानी गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए बुनियादी ढांचे, भूमि व जल संसाधन, संपत्ति व उपयोगिताओं, भूभाग, आपदा प्रबंधन सहायता इनपुट और कार्य योजना इनपुट से संबंधित हैं। सभी राज्यों को अतिक्रमणों का पता लगाने और महामारी योजना जैसी विशिष्ट गतिविधियों के लिए एनईएसएसी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके इस डेटा सेट का लाभ उठाना है। श्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “हमें संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी एनईएसएसी की सुविधा का प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए, जिसकी इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। जैसा कि भारत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, मैं उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रमों के माध्यम से सहभागिता करने, समन्वय करने और हमारी आजादी का उत्सव मनाने के लिए आमंत्रित करता हूं। इन आयोजनों को क्षेत्र के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SKJ4.jpg

 

केंद्रीय मंत्री ने श्री अमित शाह जी के कुशल मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरूआत व काम करने के लिए एनईएसएसी की सराहना करते हुए कहा, "अमित शाह जी एनईएसएसी सोसाइटी के अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के अध्यक्ष हैं, मुझे विश्वास है कि एनईएसएसी अपने पदचिह्न का विस्तार करेगा और अन्य राज्यों के लिए भी विकास का एक मॉडल साबित होगा, क्योंकि यह क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।"

इसके बाद केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ एनईएसएसी के बहुउद्देश्यीय कन्वेंशन सेंटर सह अंतरिक्ष प्रदर्शनी सुविधा के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।  

***

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस



(Release ID: 1738735) Visitor Counter : 402


Read this release in: English , Urdu , Tamil