वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

जून 2021 महीने के दौरान भारत के इंजीनियरिंग गुड्स के निर्यात में 52.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Posted On: 16 JUL 2021 2:24PM by PIB Delhi

जून 2021 में भारत का निर्यात 32.50 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है। जिसमें जून, 2020 में 21.91 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में 48.34 फीसदी की सकारात्मक बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो महीनों से लगातार बढ़ोतरी के रूझान के अनुसार जून, 2021 में भारत के इंजीनियरिंग गुड्स के निर्यात में तेजी देखी गई। भारत से इंजीनियरिंग गुड्स के निर्यात में पिछले साल की इसी अवधि (जून 2020) की तुलना में जून 2021 में 52.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि जून 2019 की तुलना में जून 2021 में 41.9% की बढ़ोतरी हुई।

इंजीनियरिंग निर्यात जो जून, 2019 में 6274.9 मिलियन अमेरिकी डालर और जून 2020 में 5841.6 अमेरिकी डॉलर था।  वह  जून 2021 में बढ़कर 8903.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। अप्रैल-जून 2021-22 के दौरान कुल इंजीनियरिंग निर्यात 24772.6 मिलियन अमेरिकी डालर का था, जिसमें भारी वृद्धि देखी गई। जिसमें अप्रैल-जून 2020-21 की तुलना में 82 फीसदी और अप्रैल-जून 2019-20 की तुलना में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अप्रैल-जून 2019 की तुलना में अप्रैल-जून 2021 के दौरान निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने वाले उत्पाद कॉपर और उत्पाद (250.4 फीसदी), लौह और इस्पात (156.6 फीसदी), जिंक और उत्पाद (83.7 फीसदी), एल्यूमिनियम और उत्पाद (69.9 फीसदी), टिन और उत्पाद (55.2 फीसदी ), दोपहिया और तीन पहिया वाहन (46.6 फीसदी ), लेड और उत्पाद (43.4 फीसदी), अन्य अलौह धातुएं (33.1 फीसदी), डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र के लिए औद्योगिक मशीनरी (32 फीसदी), आईसी इंजन और पुर्जे (22.1 फीसदी), और ऑटो कंपोनेंट्स/पार्ट्स (18.8 फीसदी) में बढ़ोतरी देखी गई है। यह देखा गया है कि, कुल मिलाकर, कुल निर्यात (सकारात्मक बढ़ोतरी करने वाले उत्पाद) अप्रैल-जून 2019 में 13.72 बिलियन डॉलर से बढ़कर 19.85 बिलियन डॉलर अप्रैल-जून 2021 (44.7 फीसदी) हो गया है।

अप्रैल-जून 2021 (अप्रैल-जून 2019 की तुलना में) के दौरान जिन क्षेत्रों में नकारात्मक वृद्धि देखी गई, उसमें औद्योगिक मशीनरी जैसे बॉयलर, पुर्जे, आदि (-37.5 फीसदी), निकिल और उत्पाद (-53.3 फीसदी), एयर कंडीशन और रेफ्रिजरेटर (-22.1 फीसदी), मोटर वाहन/कार (-21.8 फीसदी), विमान और अंतरिक्ष यान के पुर्जे और उत्पाद (-29 फीसदी), पानी के जहाज और तैरते उत्पाद और पुर्जे (-23.2 फीसदी) और रेलवे परिवहन से संबंधित अन्य इंजीनियरिंग उत्पाद,  प्राइम अभ्रक और अभ्रक उत्पाद, और कार्यालय उपकरण आदि। यह देखा गया है कि कुल मिलाकर, मूल्य के संदर्भ में, इन उत्पादों में कुल निर्यात अप्रैल-जून 2019 के 6.12 बिलियन अमेरिकी डालर से कम होकर अप्रैल-जून 2021 में (- 22.7 फीसदी ) 4.73 बिलियन अमरीकी डालर हो गया है।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र (मोटर वाहन / कार, दो और तीन पहिया वाहन और ऑटो कंपोनेंट / पार्ट्स को शामिल करते हुए) ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में 2019-2020 की समान अवधि की तुलना में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के अनुसार इस क्षेत्र में चालू वर्ष में निर्यात में 195 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह मुख्य रूप से दो और तीन पहिया वाहनों के निर्यात में तेज उछाल (279 फीसदी ) के कारण हुई है। इसके तहत  मोटर वाहन/कार (159 फीसदी तक), और ऑटो कंपोनेंट्स/पार्ट्स (204 फीसदी तक) में बढ़ोतरी हुई है।

******

एमजी/एएम/पीएस/सीएस



(Release ID: 1736212) Visitor Counter : 307


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil