युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
प्रधानमंत्री ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत की
Posted On:
13 JUL 2021 7:53PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से इस क्षेत्र के टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय एथलीटों से बातचीत की। जालंधर (पंजाब) के हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके साथ बातचीत करना मेजर ध्यानचंद इत्यादि जैसे हॉकी के महान खिलाड़ियों की याद दिलाता है और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम इस विरासत को जिंदा रखेगी।

फोटो: प्रधानमंत्री जालंधर (पंजाब) के हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह से बातचीत करते हुए
श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक मुक्केबाज आशीष कुमार से पूछा कि उन्होंने किस प्रकार कोविड-19 के साथ लड़ाई लड़ी और अपने प्रशिक्षण को भी जारी रखा। प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पिता को खोने के बावजूद वह अपने लक्ष्य से नहीं डगमगाए।

फोटो: प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बॉक्सर आशीष कुमार से बातचीत करते हुए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत की। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ ने इस क्षेत्र से टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले उपरोक्त राज्यों के खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री की बातचीत की व्यवस्था की। इसी तरह का कार्यक्रम भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ (जीरकपुर) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी एसएआई केंद्रों में भी आयोजित किया गया जिसमें व्यापक उपस्थिति रही और यह खिलाड़ियों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक रहा ।

फोटो: टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री द्वारा की गई बातचीत खेलों में भाग लेने से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित करने का एक प्रयास है। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक तथा कानून मंत्री श्री किरण रिजिजू भी उपस्थित थे।
************
एमजी/एएम/एबी/एसएस
(Release ID: 1735721)