सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

मई,2021 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्वरित अनुमान और उपयोग-आधारित सूचकांक (आधार 2011-12=100)

प्रविष्टि तिथि: 12 JUL 2021 5:30PM by PIB Delhi

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान हर माह की 12 तारीख (यदि 12 तारीख को अवकाश होता तो फिर पिछले कार्य दिवस) को छह सप्ताह के अंतराल के साथ जारी किया जाता है और स्रोत एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के साथ इसे संकलित किया जाता है और एजेंसियां इस डेटा को उत्पादक कारखानों/प्रतिष्ठानों से प्राप्त करती हैं।

2. मई, 2021 के माह में, 2011-12 आधार के साथ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान 1116.6. रहा है। मई, 2021 महीने में खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्रों के लिए औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक क्रमशः 108.0, 113.5 और 161.9  पर रहे हैं। त्वरित अनुमान आईआईपी की संशोधन नीति के अनुसार बाद में संशोधित होकर जारी होंगे।

3. मई, 2021 के महीने के लिए, उपयोग आधारित वर्गीकरण के अनुसार, सूचकांक प्राथमिक वस्तुओं के लिए 122.7, पूंजीगत वस्तुओं के लिए 65.6 मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 129.9 और बुनियादी ढांचे/निर्माण सामग्री के लिए 129.8 पर रहा है। इसके अतिरिक्त,मई, 2021 के महीने में टिकाऊ वस्तु और गैर-टिकाऊ वस्तु के लिए सूचकांक क्रमशः 78.7 और 136.4 पर रहा है।

4.   क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्वरित अनुमान, राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (एनआईसी-2008) के 2-अंकीय स्तर और उपयोग आधारित वर्गीकरण द्वारा मई के महीने में क्रमशः विवरण I,IIऔर III के विवरण दिए गए हैं। उपयोगकर्ताओं को विनिर्माण क्षेत्र में परिवर्तनों की सराहना करने के लिए उद्योग समूहों द्वारा मई 2020 से एक अतिरिक्त विवरण IV (एनआईसी -2008 के 2 अंकों के स्तर के अनुसार) दिया गया है,जो कि उद्योग समूहों द्वारा पिछले 12 महीने से दिया गया है।

6. मई,2021के आईआईपी के त्वरित अनुमानों के साथ,स्रोत एजेंसियों से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के आलोक में मई 2021 के सूचकांकों का भी पहला संशोधन कर दिया गया है और अप्रैल 2021 के सूचकांकों का भी अंतिम संशोधन कर दिया गया है। मई, 2021के त्वरित अनुमानों, अप्रैल, 2021 के लिए पहला संशोधन और फरवरी 2021 के लिए अंतिम पुनरीक्षण को क्रमश: 87 प्रतिशत, 92 और 94 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर पर किया गया है।

7. जून 2021के लिए सूचकांक गुरुवार,12अगस्त, 2021को जारी किया जाएगा।

नोट:-

1. यह प्रेस विज्ञप्ति सूचना मंत्रालय की वेबसाइट http://www.mospi.nic.in पर भी उपलब्ध है।

2. हिंदी में प्रेस विज्ञप्ति इस प्रकार है: यह http://mospi.nic.in/hi पर भी उपलब्ध होगी।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आकड़ों के विवरण के लिए यहां क्लिक करें।

 

***

एमजी/एएम/केजे


(रिलीज़ आईडी: 1734880) आगंतुक पटल : 649
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Punjabi