संचार मंत्रालय

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां रेल भवन, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन और संचार भवन में पदभार ग्रहण किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विज़न गरीबों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों, किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं और समाज के कमजोर तबकों के जीवन का कायापलट करने का है: श्री अश्विनी वैष्णव

रेलवे, संचार और प्रौद्योगिकी हर एक भारतीय की ज़िंदगी को छूते हैं, प्रधानमंत्री के विज़न को पूरा करने के लिए मैं कार्य करूंगा: श्री अश्विनी वैष्णव

प्रविष्टि तिथि: 08 JUL 2021 5:55PM by PIB Delhi

केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां 08 जुलाई, 2021 को रेल भवन, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन और संचार भवन में पदभार ग्रहण किया।

1970 में जन्मे श्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्य सभा के सदस्य हैं। उन्होंने सुंदरगढ़, बालासोर, कटक और गोवा के लोगों को अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी और वॉर्टन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वे अपने साथ प्रौद्योगिकी और वित्त में कौशल और समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए उसके इस्तेमाल का एक अनूठा मेल लेकर आते हैं। वे अंत्योदय के दर्शन में बहुत मज़बूती से यकीन रखते हैं, यानी समाज के वंचित वर्गों के लोगों की ज़िंदगी का कायापलट करना।

***

एमजी /एएम/जीबी


(रिलीज़ आईडी: 1733853) आगंतुक पटल : 416
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Kannada