विद्युत मंत्रालय

एसजेवीएन के नैटवार मोरी एचईपी का सुरंग उत्खनन कार्य पूरा

Posted On: 06 JUL 2021 8:17PM by PIB Delhi

विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एसजेवीएन ने उत्तराखंड में अपनी नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना के लिए सुरंग खुदाई का काम पूरा कर लिया है। एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने 60 मेगावॉट की नैटवार मोरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना की 4.3 किलोमीटर लंबी हेड रेस टनल की खुदाई के पूरा होने के अवसर पर आखिरी विस्फोट किया। परियोजना स्थल पर नवनिर्मित कार्यालय परिसर, ट्रांजिट कैंप और टाउनशिप 'यमुना परिसर' का भी उद्घाटन किया गया।

नैटवार मोरी एचईपी में हर साल 26.55 करोड़ यूनिट बिजली पैदा करने की क्षमता है और उत्तराखंड राज्य को रॉयल्टी के रूप में 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली मिलेगी।

श्री नंद लाल शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें एसजेवीएन के आगामी नैटवार मोरी एचईपी के लिए सभी सुविधाओं के साथ कार्यालय परिसर का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। यह परियोजना हमारे राष्ट्र को चौबीसों घंटे (आरटीसी) ऊर्जा प्रदान करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी और 2040 तक 25,000 मेगावॉट क्षमता की कंपनी बनने के लिए एसजेवीएन के साझा दृष्टिकोण को हासिल करने में भी मदद करेगी। इस परियोजना का समय पर पूरा होने के साथ-साथ कर्मचारियों का कल्याण एसजेवीएन की प्रतिबद्धता की पहचान है।'

श्री शर्मा ने एसजेवीएन के सभी कर्मचारियों और ठेकेदारों के प्रतिनिधियों से सुरक्षा प्रोटोकॉल और कोविड के उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

एसजेवीएन इस परियोजना से उत्पन्न बिजली के पारेषण के लिए लगभग 37 किलोमीटर लंबी खुद की पारेषण लाइन का निर्माण कर रही है जिसे अप्रैल 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

इस परियोजना के चालू होने से आसपास के क्षेत्र और विशेष रूप से परियोजना प्रभावित परिवारों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें 10 वर्षों के लिए प्रति माह 100 यूनिट बिजली की लागत के बराबर राशि प्रदान की जाएगी। एसजेवीएन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) के तहत इस परियोजना के आसपास के क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य भी कर रही है।

****

 

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस 

 



(Release ID: 1733257) Visitor Counter : 479


Read this release in: English , Urdu , Punjabi