सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पंजाब के मानसा में 1105 दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण के लिए शिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया
Posted On:
03 JUL 2021 4:13PM by PIB Delhi
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत पंजाब के मानसा जिले के बरेटा शहर में चिन्हित दिव्यांगजनों के बीच प्रखण्ड स्तर पर सहायता और सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण के लिए शिविर का उद्घाटन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विभाग ने वर्षों से लगातार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। इस तरह के वितरण शिविर आयोजित करने की जरूरत के बारे में मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से केंद्र सरकार की दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और उन्हें सशक्त बनाने व समाज की मुख्य धारा में लाने में सहायता मिलती है।
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने व प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के उद्देश्य से "दिव्यांग जनों के लिए अद्वितीय आईडी" परियोजना लागू की जा रही है। मंत्री ने आगे बताया कि यूडीआईडी योजना देशभर के सभी राज्यों में लागू की गई है, दिव्यांग व्यक्तियों को दस्तावेजों की कई प्रतियां बनाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस कार्ड में सभी जरूरी विवरण होंगे और यह पूरे देश में मान्य है। मंत्री ने आगे कहा कि भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने के लिए दिव्यांगों के सत्यापन के लिए यूडीआईडी कार्ड पहचान का एकल दस्तावेज होगा। अब तक लगभग 57 लाख 95 हजार यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि मंत्रालय ने जन्म से बधिर और बोल नहीं सकने वाले बच्चों के लिए कर्णावर्त तंत्रिका (काक्लीअर) लगाने की योजना को ऐसे प्रत्येक बच्चे के लिए 6 लाख रुपये के प्रावधान के साथ लागू किया है। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से इस तरह के जरूरतमंद बच्चों की सूची मंत्रालय को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, जिससे पात्र लाभार्थी को कर्णावर्त तंत्रिका लगाने को लेकर केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिल सके।
109.59 लाख रुपये मूल्य के विभिन्न श्रेणी के 2253 सहायक उपकरणों के साथ मानसा जिले के कुल 1105 लाभार्थियों की पहले से पहचान की गई थी। एडीआईपी योजना के तहत प्रखण्ड स्तर वितरण शिविरों की श्रृंखला आयोजित कर ऐसे सहायक उपकरण लाभार्थियों के बीच नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। फरवरी, 2021 में जिला प्रशासन मनसा, पंजाब के सहयोग से एलिम्को ने दिव्यांग जन लाभार्थियों की पहचान और पंजीकरण का काम किया था।
इस वितरण शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मंत्रालय की नई स्वीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के तहत कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के तत्वावधान में जिला प्रशासन, मानसा के सहयोग से किया गया था।
विभिन्न प्रखण्डों में वितरित की जाने वाली सहायता और उपकरणों की कुल संख्या में 375 ट्राइसाइकिल, 143 व्हील चेयर, 18 सी.पी. चेयर, 430 बैसाखी, 111 वॉकिंग स्टिक, 15 रोलेटर, 04 स्मार्ट केन, दृष्टिबाधितों के लिए 05 स्मार्ट फोन, 957 हियरिंग एड मशीन, बौद्धिक रूप से दिव्यांगों के लिए 17 एमएसआईईडी किट, कुष्ठ रोग के लिए एडीएल (असिस्टेंट फॉर डेली लिविंग) किट और 196 कृत्रिम अंग और कैलिपर शामिल हैं।
*****
एमजी/एएम/एचकेपी/डीए
(Release ID: 1732531)
Visitor Counter : 532