सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

पंजाब के बरेटा में कल सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे

Posted On: 02 JUL 2021 2:20PM by PIB Delhi

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडीपीआई योजना के तहत 'दिव्यांगजन' को सहायता व सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एक 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का आयोजन 3 जुलाई 2021 को गुरुद्वारा श्री जंदसर साहिब बहादुरपुर, बरेटा, जिला मानसा, पंजाब में किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन दिव्यांगजनसशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी),एलिम्कोऔर जिला प्रशासन मानसा की सहभागिता में करेगा।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर तैयार विभाग की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए प्रखण्ड/पंचायत स्तर पर 1105 दिव्यांगजनों को 1.09 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 2253 सहायता व सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

इस वितरण शिविर का उद्घाटन3 जुलाई 2021 को 11:00 बजे किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जरहोंगेऔर पंजाब के भटिंडा से लोकसभा सांसद श्रीमती हरसिमरत कौर बादल इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी।वहीं बुढलाडा (जिला मानसा) के विधानसभा सदस्य (विधायक) श्री बुध राम इस समारोह के मुख्य स्थल पर 'व्यक्तिगत रूप से' भाग लेंगे।

प्रखण्ड स्तर पर मूल्यांकन शिविरों के दौरान पंजीकृत मानसा जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों के बीच विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।इस शिविर में वितरित की जाने वाली प्रमुख उपकरणों में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, चलने के लिए छड़ियां, रोलेटर्स, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, हियरिंग एड मशीन, सी.पी. चेयर,एमएसआईईडी किट, कृत्रिम अंग और कैलिपर्स आदि शामिल हैं।

 

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण https://youtube.com/alimcohq पर किया जाएगा।

 

***

एमजी/एएम/एचकेपी/डीसी

 



(Release ID: 1732273) Visitor Counter : 261


Read this release in: English , Urdu , Punjabi