पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर पर बनी हुई है
Posted On:
29 JUN 2021 5:49PM by PIB Delhi
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र अनुसार:
(विज्ञप्ति जारी करने का समय: मंगलवार 29 जून 2021, 13:15 आईएसटी)
समग्र भारत का मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन:
- मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अभी भी समय 26° उत्तरी अक्षांश/ 70° पूर्वी देशांतर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुज़र रही है।
- उत्तर भारत में वर्तमान मौसमी स्थितियाँ, वायुमंडलीय, परिदृश्य और डाइनामिक मॉडल द्वारा दिखाये जा रहे हवाओं के पूर्वानुमान के आधार पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों तथा चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले 5 दिनों तक आगे नहीं बढ़ेगा।
- उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के पश्चिमी भागों में कम बारिश की स्थितियाँ अगले 5 दिनों तक बनी रहेंगी। कमजोर मॉनसून की स्थितियों के बीच इन भागों में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना और बिजली कड़कने की घटनाओं के साथ कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जा सकती है।
- दक्षिण-पश्चिमी बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में दक्षिण-पश्चिमी आर्द्र हवाएँ तेज़ हो गई हैं जिसके चलते इन राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में अगले 3 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 29 और 30 जून को कुछ स्थानों पर अति भीषण वर्षा हो सकती है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में 30 जून से 2 जुलाई, 2021 के दौरान मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।
- पूर्वी आर्द्र हवाएँ धीरे-धीरे प्रभावी हो रही हैं जिसके चलते उत्तरी बिहार, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और उत्तराखंड में 1 से 3 जुलाई के दौरान बहुत व्यापक बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में होने वाली मूसलाधार मॉनसून वर्षा के कारण यहाँ से निकलने वाली नदियों में जल स्तर अचानक बढ़ सकता है। 1 से 3 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।
- हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई, 2021 को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।
- बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटों के दौरान बादलों की तेज़ गर्जना के बीच बिजली गिरने की कई घटनाएँ हो सकती हैं। इसके चलते घर से बाहर लोगों और मवेशियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है और यह कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है।
(और अधिक जानकारी तथा ग्राफिक्स के लिए यहाँ क्लिक करें )
स्थान आधारित विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए मौसम ऐप, कृषि-मौसम सलाह के लिए मेघदूत ऐप, और बिजली गिरने संबंधी चेतावनी जानने के लिए दामिनी ऐप डाउनलोड करें। जिलेवार मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए राज्यों के मौसम कार्यालय/क्षेत्रीय मौसम कार्यालय की वेबसाइट पर लोग ऑन करें।
****
एमजी /एएम/ डीटी/डीए
(Release ID: 1731277)
Visitor Counter : 265