सूचना और प्रसारण मंत्रालय

प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च ने ‘न्‍यूज ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम’ रैंकिंग जारी की

प्रविष्टि तिथि: 11 JUN 2021 3:36PM by PIB Delhi

आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) की 240 से भी अधिक रेडियो सेवाओं का ‘न्यूजऑनएयर एप’ पर सीधा प्रसारण (लाइवस्ट्रीम) किया जाता है, जो प्रसार भारती का आधिकारिक एप है। ‘न्यूजऑनएयर एप’ पर उपलब्‍ध आकाशवाणी की इन स्ट्रीम के श्रोतागण बड़ी संख्या में हैं जो न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में 90 से भी अधिक देशों में हैं।   

यहां न्यूजऑनएयर एप पर शीर्ष रेडियो स्ट्रीम के साथ-साथ भारत में और अन्य देशों में शीर्ष रेडियो स्ट्रीम की भी एक झलक पेश की गई है। आप इसका शहर-वार और देश-वार विवरण भी देख सकते हैं। ये समस्‍त रैंकिंग 17 मई से लेकर 31 मई 2021 तक के पाक्षिक आंकड़ों पर आधारित हैं।

शीर्ष रेडियो स्ट्रीम की रैंकिंग देखने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्‍नक यहां क्लिक करें

***

 

 

एमजी/एएम/आरआरएस – 9690                             


(रिलीज़ आईडी: 1726285) आगंतुक पटल : 415
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Telugu