विद्युत मंत्रालय

एनएचपीसी ने एनएचपीसी कॉरपोरेट कार्यालय में कोविड-19 परीक्षण और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया

Posted On: 27 MAY 2021 8:01PM by PIB Delhi

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए किए गए आह्वान और माननीय राज्य मंत्री श्री आरके सिंह (स्वतंत्र प्रभार) (विद्युत एवं नवीन और नवीकरण ऊर्जा) व राज्य मंत्री (कौशल विकास और उद्यमशीलता), भारत सरकार के दिशानिर्देशों के क्रम में एनएचपीसी ने एनएचपीसी कॉरपोरेट कार्यालय, फरीदाबाद में 27 मई, 2021 को एक कोविड-19 जांच और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान, एनएचपीसी के कर्मचारियों और उनके परिजनों सहित कुल 63 लोगों (45 से 60 साल के बीच की उम्र के) को कोविशील्ड की पहली खुराक दी गई। एनएचपीसी के अनुबंधित कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने भी इस शिविर का लाभ उठाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UN00.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00202RM.jpg

27.05.2021 को एनएचपीसी कॉरपोरेट कार्यालय पर लगे आरटी-पीसीआर परीक्षण और कोविड-19 टीकाकरण शिविर में आरटी-पीसीआर जांच और कोविड-19 टीकाकरण कराया गया।

आरटी-पीसीआर परीक्षण मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लि., फरीदाबाद द्वारा कराया गया और टीकाकरण शिविर ईएसआई डिस्पेंसरी, फरीदाबाद के माध्यम से लगाया गया था। कोविड-19 परीक्षण और टीकाकरण शिविर के दौरान पूरी सुरक्षा सावधानियों का ध्यान रखा गया और दिशानिर्देशों का पालन किया गया।

****

एमजी/एएम/एके/एसएस



(Release ID: 1722401) Visitor Counter : 170


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu