सूचना और प्रसारण मंत्रालय

'द एक्लिप्स एंड आफ्टर'- फिल्म प्रभाग द्वारा महिला केंद्रित ऑनलाइन श्रृंखला से लैस एक अनूठा फिल्म महोत्सव

Posted On: 27 MAY 2021 5:52PM by PIB Delhi

महिलाओं द्वारा महिलाओं पर बनाईगई फिल्मों का एक महोत्सव 'द एक्लिप्स एंड आफ्टर' 28 से 30 मई 2021 तक ऑनलाइन दिखाया जा रहा है, और इसी के साथ फिल्म प्रभाग द्वारा महिला-केंद्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की विषय अनुरूप क्यूरेट की गई महोत्सव श्रृंखला की शुरुआत होगी।

महिला फिल्मकारों द्वारा बनाई गई इन दस फिल्मों के समूह में ऐसी महिलाओं की कहानियां कही गई हैं जो गैर-बराबरी और अन्याय से लड़कर बाहर आती हैं, और इसमें ऐसी मजबूत इरादों वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियां भी हैं जिन्होंने आत्म-मूल्य और उपलब्धियों से भरा जीवन जीने के लिए परंपराओं को तोड़ने का साहस किया।

'द एक्लिप्स एंड आफ्टर' में शामिल फिल्में हैं - विद द रिवर फ्लोइंग (64 मिनट/तोर्शो बनर्जी), साइलेंट वॉयसेज़ (26 मिनट/पृथा चक्रवर्ती), बॉर्न बिहाइंड बार्स (52 मिनट/ मालती राव), विजी अम्मा (53 मिनट/नवनिंद्र बहल), ब्रम्हवादिनी - महिला पौरोहित्य (26 मिनट/सुहासिनी मुले), फूलबसन बाई (27 मिनट/नवनिंद्र बहल), मेकअप द लॉस (5 मिनट/प्रतिभा कौर पसरीचा), माई बेबी नॉट माइन (52 मिनट/राखी शंडिल्य), चेसिंग टेल्स (53 मिनट/माधवी तंगेला) और, द डे आई बिकेम अ वुमन (34 मिनट/मौपिया मुखर्जी)।

 

ये फिल्में https://filmsdivision.org/ पर "डॉक्यूमेंट्री ऑफ द वीक" में और

https://www.youtube.com/user/FilmsDivision पर 28 से 30 मई 2021 के बीच निःशुल्क स्ट्रीम की जाएंगी।

***

एमजी/एएम/जीबी/एसके



(Release ID: 1722297) Visitor Counter : 230


Read this release in: English , Punjabi , Urdu