पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

हवा गति 130-140 किमी से बढ़कर 155 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के साथ ‘यास’ के बुधवार की दोपहर के दौरान धमरा के उत्तर तथा बालासोर के दक्षिण के निकट पारादीप तथा सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करने का अनुमान

Posted On: 26 MAY 2021 8:53AM by PIB Delhi

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, (जारी करने का समय-0530 बजे, भारतीय मानक समय, दिनांक26.05.2021)

अवलोकन की तिथि/समय (भारतीय मानक समय) 

 

26.05.2021 पर आधारित (0430 बजे भारतीय मानक समय)

 

स्थान अक्षांश देशांतर

 

बहुत उग्र चक्रवाती तूफान ‘यास’26 मई,2021 को 0430 बजे भारतीय मानक समय, धमरा से करीब 60 किमी पूर्व, पारादीप (ओडिशा) के 90 किमी पूर्व उत्तर दक्षिण दक्षिण पूर्व, दीघा के 100 किमी दक्षिण तथा बालासोर (ओडिशा) के 105 किमी दक्षिण दक्षिण के निकट अक्षांश 20.7 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 87.45 डिग्री पूर्व के निकट उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित रहा।

केंद्र के निकट वर्तमान तीव्रता 

गति 130-140 किमी तथा बढ़कर 155 किमी प्रति घंटे तक

पिछली मूवमेंट

पिछले 06 घंटों के दौरान लगभग 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ी

पूर्वानुमान मूवमेंट तथा तीव्रता 

इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने तथा बुधवार, 26 मई की सुबह तक धमरा बंदरगाह के निकट उत्तरी ओडिशा तट के निकट पहुंचने का अनुमान है। इसके धमरा के उत्तर तथा बालासोर के दक्षिण के निकट पारादीप तथा सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से गुजरने का अनुमान है और 26 मई की दोपहर तक 130-140 किमी तथा बढ़कर 155 किमी प्रति घंटे की गति के साथ एक बेहद उग्र चक्रवाती तूफान के रूप में बदलने का अनुमान है।

 

वर्षा पूर्वानुमान

ओडिशा-26 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, कटक, धेनकनल, कियोंझारगढ़ में अलग अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा तथा पुरी, खुरदा, अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल-26 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा मेदिनीपुर में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा तथा झारग्राम,बांकुरा, दक्षिण 24 परगना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा पुरुलिया, नादिया,  मुर्शिदाबाद, बर्धमान, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हल्दिया, दार्जिलिंग, कलिमपोंगजिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।

झारखंड-26 एवं 27 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है।

 

जमीन से टकराने के दौरान हवा गति पूर्वानुमान (किमी प्रति घंटे)

 

केंद्रपारा, भद्रक तथा बालासोर जिलों के निकट हवा गति 130-140 किमी तथा बढ़कर 155 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने 

 

तूफान में तेजी का पूर्वानुमान

 

खगोलीय ज्वार से ऊपर 2-4 मीटर की ज्वारीय लहरों के जमीन से टकराने के दौरान तक बालासोर, भद्रक के निचले तटीय क्षेत्रों के जलमग्न होने की आशंका है और 2 मीटर की ज्वारीय लहरों के जमीन से टकराने के दौरान दक्षिण 24 परगनाए मेदिनीपुर, केद्रपारा और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों के जलमग्न होने की आशंका है।

 

वास्तविक मौसम  

26.05.2021 को 0430 बजे भारतीय मानक समय हवा की गति किमी प्रति घंटे में

 

उत्तरी ओडिशा तट के निकट 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक व्याप्त है

 

पश्चिम बंगाल तट के निकट तथा समीपवर्ती क्षेत्र में 70-80 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90 किमी प्रति घंटे तक व्याप्त है

 

ओडिशा:-पारादीप-41, भुवनेश्वर-30, बालासोर-33, गोपालपुर-15, पुरी-4 तथा चंदाबली-20

 

पश्चिम बंगाल: - दीघा-45

 

वर्षा सेमी में (25.05.2021 के 0830 बजे भारतीय मानक समय से लेकर 26.05.2021 के 0430 बजे भारतीय मानक समय के दौरान रिपोर्ट की गई)

 

ओडिशा:- बालासोर-3.0, चंदाबली-17.1, पारादीप-17.4, भुवनेश्वर-3.0 और पुरी-1.9

 

पश्चिम बंगाल:- दीघा-4.7, डायमंड हार्बर-1.3 और हल्दिया-1.1

 

 

(ग्राफ में विवरण के लिए कृपया यहां क्लिक करें)

 

एमजी/एएम/एसकेजे/डीसी



(Release ID: 1721851) Visitor Counter : 262


Read this release in: English , Urdu , Tamil