रक्षा मंत्रालय

ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 के अंतर्गत कोविड राहत सामग्री के साथ मुंबई पहुँचा आईएनएस त्रिकंद

Posted On: 23 MAY 2021 7:07PM by PIB Delhi

कोविड राहत ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 के अंतर्गत 23 मई 2021 को आईएनएस त्रिकंद कतर से राहत सामग्री लेकर मुंबई पहुँचा। आईएनएस त्रिकंद 20-20 मीट्रिक टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन से भरे दो कंटेनर और 100 ऑक्‍सीजन सिलेंडर लेकर आया है।

एक तरफ भारतीय नौसेना, कोविड-19 के खिलाफ जारी देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में ज़रूरी चिकित्सा सामानों को लाने और ले जाने के कार्य को गति देने के लिए तैनात है, वहीं दूसरी तरफ चक्रवात तौकते के कारण ओडीए में बार्ज पी305 के डूबने की वजह से नौसेना के हेलिकॉप्टर्स और एयरक्राफ्ट के अलावा भारतीय नौसेना के जहाज़ तेग, बेतवा, सुभद्रा, मकर, तरासा और 07 आईएसवी भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर अपने एसएआर प्रयासों के साथ लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं।

****

एमजी/एएम/पीजी/एसएस

 


(Release ID: 1721190) Visitor Counter : 311