रक्षा मंत्रालय

भारत एवं ओमान ने सैन्य सहयोग तथा सामुद्रिक मुद्दों पर समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण किया

प्रविष्टि तिथि: 20 MAY 2021 8:22PM by PIB Delhi

भारत और ओमान ने दिनांक 20 मई, 2021 को संलग्नक समेत सैन्य सहयोग तथा समुद्री मुद्दों पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) का नवीनीकरण किया। सैन्य सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह रक्षा मंत्रालय, मस्कट में आयोजित किया गया। इस दस्तावेज पर रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ मोहम्मद बिन नासिर अल जबी और ओमान में भारत के राजदूत श्री मुन्नू महावर ने हस्ताक्षर किए।

समुद्री मुद्दों पर सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर ओमान की रॉयल नेवी के कमांडर तथा समुद्री सुरक्षा समिति के प्रमुख रीयर एडमिरल सैफ बिन नासिर अल रहबी और श्री मुन्नू महावर ने सामुद्रिक सुरक्षा केंद्र में हस्ताक्षर किए।

****

एमजी/एएम/एबी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1720501) आगंतुक पटल : 307
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu