विद्युत मंत्रालय
एनएचपीसी लि. ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार को कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराए
Posted On:
15 MAY 2021 6:16PM by PIB Delhi
एनएचपीसी लि. की 2880 मेगावाट क्षमता की दिबांग बहुउद्देश्यीय परियोजना (अरुणाचल प्रदेश) ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अरुणाचल प्रदेश सरकार को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराया है।
कल डॉ. ई. रूमी, परिवार कल्याण निदेशक, अरुणाचल प्रदेश सरकार को 25 आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर हस्तांतरित किए गए। इससे पहले, 07.01.2021 को अरुणाचल प्रदेश सरकार को 13 डीप फ्रीजर सौंपे गए थे। उपलब्ध कराए गए कोल्च चेन उपकरण की लागत 29.7 लाख रुपये है।
एनएचपीसी लि. विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाली मिनी रत्न श्रेणी की पीएसयू और भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी है।
***
एमजी/एएम/एमपी/डीए
(Release ID: 1718887)
Visitor Counter : 156