स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण: 106वां दिन


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत

आज 18 से 44 आयुवर्ग के 84 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया

रात 8 बजे तक कोरोना के 16 लाख से अधिक टीके लगाए गए, अब तक कोरोना के 15.66 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

केंद्र सरकार ने राज्यों को स्वयंसेवा समूहों,गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ की सहायता से अस्पताल में हेल्क डेस्क स्थापित करने की सलाह दी

Posted On: 01 MAY 2021 11:20PM by PIB Delhi

भारत सरकार और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 के प्रबंधन के लिए रोकथाम,नियंत्रण और  कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की पांच सूत्री रणनीति पर संपूर्ण रुप से अग्रणी भूमिका में है। टीकाकरण महामारी से लड़ने में भारत सरकार की पांच सूत्रीय रणनीति ( टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार समेत) का एक अंतरंग घटक है। कोविड 19 टीकाकरण की उदार और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति का कार्यान्वयन आज (1 मई 2021) से लागू हुआ। नए पात्र जनसंख्या समूहों के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से आरंभ हो चुका है। आज 18 से 44 आयुवर्ग के 84,599 लोगों का टीकाकरण किया गया

भारत में अब तक 15.66 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में आज रात 8 बजे तक 16 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई।

आज रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 15,66,37,825 पहुंच गई।

इनमें 94,28,060 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 62,64,919 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,26,39,303 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 68,77,807 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। 18-44 आयु वर्ग के 84,599 लोगों को पहली खुराक दी गई।। इसके साथ ही 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 5,32,80,782 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 40,08,078 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,26,13,700 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 1,14,40,577 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी

45-60 वर्ष के आयु वर्ग

के लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

94,28,060

62,64,919

1,26,39,303

68,77,807

84,599

5,32,80,782

40,08,078

5,26,13,700

1,14,40,577

12,80,46,444

2,85,91,381

राष्ट्रदेशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 106वें दिन आज रात 8 बजे तक कुल 16,48,192 लोगों को टीके की खुराक दी गई। प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 9,89,700 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 6,58,492 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक पूरी होगी।

1 मई 2021 (106वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

18-44 आयु वर्ग के लाभार्थी

45-60 वर्ष के आयु

वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली

खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

15,922

23,004

81,234

62,692

84,599

5,72,861

2,33,148

2,35,084

3,39,648

9,89,700

6,58,492

केंद्र सरकार ने राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों को स्वयंसेवा समूहो,गैर-सरकारी संगठनों और सीएसओ की सहायता से हेल्क डेस्क स्थापित करने की राय दी है। अस्पताल में हेल्क डेस्क दल रोगियों को अस्पताल में प्रभावी रूप से भर्ती कराने और अस्पताल तथा रोगियों के सहायकों के बीच बेहतर संवाद बनाए रखने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। इससे रोगियों के बीच आवश्यक सुरक्षा उपायों और कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसी प्रकार गैर-सरकारी संगठन अस्पताल में सहायकों की समस्याओं का समाधान करने और अस्पताल से छुट्टी मिलने,श्मशान गृह  तथा अंतिम संस्कार स्थल में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने में भी सहायता प्रदान कर सकते हैं।

***

एमजी/एएम/एजे


(Release ID: 1715479) Visitor Counter : 225


Read this release in: English , Urdu , Bengali