रक्षा मंत्रालय

सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज़ (क्लॉज़) ने राष्ट्रीय स्तर की फील्ड मार्शल मानेकशॉ निबंध प्रतियोगिता (एफएमएमईसी) 2020-21 के विजेताओं की घोषणा की

Posted On: 26 APR 2021 12:49PM by PIB Delhi

भारतीय सेना के संरक्षण में सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज़ (क्लॉज़) द्वारा वर्ष 2018-19 में शुरू की गई फील्ड मार्शल मानेकशॉ निबंध प्रतियोगिता (एफएमएमईसी) लगातार तीसरा वर्ष (2020-21) मना रही है, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोविड के सबसे कठिन समय में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है । क्लॉज़ युवाओं, विशेष रूप से विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच रणनीतिक सोच पैदा करने के लिये भारत के ख्यातनाम रणनीतिकार फील्ड मार्शल सैम मॉनेकशॉ के नाम पर अपनी प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करता है । प्रतियोगिता में दो श्रेणियां मॉनेकशॉ पेपर्स (8000-10,000 शब्द) एवं इश्यू ब्रीफ (3500-5000 शब्द) हैं । इसवर्ष 104 पंजीकरणों के साथ देशभर में अलग-अलग स्थानों पर फैले छह कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने प्रतिष्ठित एफएमएमईसी 2020-21 प्रतियोगिता में जीत हासिल की है:

 

मानेकशॉ पेपर श्रेणी के विजेता

 

क्रम संख्या

शीर्षक

पुरस्कार प्राप्त करने वाले का नाम

कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का नाम

प्राप्त स्थान

1.

इंस्टीट्यूशन लाइज़िंग ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (ओसिंट) इन इंडिया

अमित कृष्ण

हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्विविद्यालय

प्रथम

2.

लेफ्ट विंग एक्सट्रेमिज़्म इन इंडियाः ए गवर्नेंस पर्सपेक्टिव

नयकारा वीरेशा

युनिवर्सिटी लॉ कॉलेज, बैंगलौर विश्वविद्यालय

द्वितीय

3.

इन्श्योरिंग नेशनल सिक्योरिटी थ्रू आइलैंड टैरिटरीज़ः आइलैंड एज़ अनसिंकेबल एयरक्राफ्ट कैरियर्स

डीएस मुरुगन यादव

गुरुनानक कॉलेज (स्वायत्त), मद्रास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध

तृतीय

 

इश्यू ब्रीफ श्रेणी के विजेता

क्रम संख्या

शीर्षक

पुरस्कार प्राप्त करने वाले का नाम

कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का नाम

स्थान

1.

सिविल-मिलिट्री रिलेशंस इन इंडियाः रोल ऑफ मिलिट्री इन नेशनल सिक्योरिटी डिसिज़न मेकिंग

परशुराम साहू

गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय

प्रथम

2.

वॉटर सिक्योरिटीः इम्पेरेटिव फॉर नेशनल सिक्योरिटी

सुमलथा के सी

ओ पी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी, सोनीपत

द्वितीय

3.

इमर्जिंग साइबर अटैक ऑन इंडियाज़ इंटेलैकेचुअल प्रोपर्टी थ्रेट टू नेशनल सिक्योरिटी

आयशा फिरोज़

अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी

तृतीय

 

*****

एमजी/एएम/एबी/डीए



(Release ID: 1714228) Visitor Counter : 233


Read this release in: English , Urdu , Punjabi