स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण: 99वां दिन


 भारत ने 14 करोड़ कोरोना के टीके लगाने का ऐतिहासिक लक्ष्य प्राप्त किया

भारत ने विश्व में सबसे तेजी से कोरोना के 14 करोड़ टीके लगाए

बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 24 लाख से अधिक टीके लगाए गए

Posted On: 24 APR 2021 9:10PM by PIB Delhi

भारत में विश्व में सबसे तेजी से केवल 99 दिनो में 14 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में आज रात 8 बजे तक 24 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई।

आज रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 14,08,02,794 पहुंच गई।

इनमें 92,89,621 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 59,94,401 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,19,42,233 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 62,77,797 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 4,76,41,992 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 23,22,480 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,96,32,245 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 77,02,025 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

92,89,621

59,94,401

1,19,42,233

62,77,797

4,76,41,992

23,22,480

4,96,32,245

77,02,025

11,85,06,091

2,22,96,703

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 99वें दिन आज रात 8 बजे तक कुल 24,22,989 लोगों को टीके की खुराक दी गई। प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 15,69,631 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 8,53,358 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक पूरी होगी।

24 अप्रैल 2021 (99वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

21,611

43,325

90,588

82,946

9,70,452

1,90,400

4,86,980

5,36,687

15,69,631

8,53,358

 

***

एमजी/एएम/एजे



(Release ID: 1713903) Visitor Counter : 190


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi