स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

डॉ. हर्षवर्धन ने जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग ‘अनामय’ योजना की शुरुआत की


“प्रधानमंत्री जी ने लगातार समाज के उन वर्गों को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी आज़ादी के 70 से भी अधिक वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं”

जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए ये प्रयास जनजातीय समुदायों की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हैं

प्रविष्टि तिथि: 07 APR 2021 8:04PM by PIB Delhi

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के साथ मिलकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग के लिए अनामय योजना की शुरुआत की। यह कई हितधारकों द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे मुख्य रूप से पीरामल फाउंडेशन और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) का सहयोग मिला है। अनामययोजना भारत के जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी एजेंसियों और संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को एक मंच पर लेकर आएगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001EQ76.jpg

जनजातीय समुदायों के लिए समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में जनजातीय कार्य मंत्रालय के प्रयासों और हाल ही में तपेदिक से लड़ने के लिए किए गए संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, पिछले एक साल में जनजातीय समुदाय की स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनजातीय कार्य मंत्रालय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कई प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य तय किया है, जो वैश्विक समयसीमा (2030) से पांच वर्ष कम है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हाल ही में, दोनों मंत्रालयों ने मिलकर जनजातीय टीबी कार्यक्रम की शुरुआत की है।उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों स्पष्ट अनुरोध किया कि वे टीबी जैसी गंभीर बीमारी पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका सामना भारत दशकों से कर रहा है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा किहम टीबी के बारे में उसी स्तर पर जागरूकता फैलाना चाहते हैं, जिस स्तर पर हमने कोविड-19 के मामले में लोगों को जागरूक किया है। अगर हम पोलियो और चेचक को खत्म कर सकते हैं तो हम टीबी का भी खात्मा कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि, आने वाले दिनों में मलेरिया, सिकल सेल, कुपोषण, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से भी प्रभावशाली तरीके से निपटा जाएगा। जनजातीय समुदाय इन बीमारियों से व्यापक रूप से प्रभावित है।

केंद्रीय मंत्री ने हमारी आज़ादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के व्यापक दृष्टिकोण का उल्लेख किया और बताया कि न्यू इंडिया के इस पूरे अभ्यास के लिए आदिवासी समुदाय का उत्थान कितना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत ने पिछले एक दशक में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता के मामले में उल्लेखनीय सुधार किया है, लेकिन भौगोलिक और समाज कल्याण के विभिन्न स्तरों पर इसमें समानता नहीं है: पिछले कुछ वर्षों में तमाम सुधारों के बावजूद, जनजातीय आबादी अपने गैर-आदिवासी समकक्षों की तुलना में गरीबी, मृत्यु और बीमारियों के बोझ तले दबे हुई है, और सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था का उपयोग करते समय तमाम बाधाओं का सामना करती है। इनमें स्थानीय समुदायों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वालों के साथ सांस्कृतिक अंतर जैसे भाषा के स्तर पर अंतर, कर्मचारियों की कमी, इलाज के दौरान बुरा बर्ताव, भौगोलिक कठिनाइयाँ और एक-दूसरे के साथ कम मिलना-जुलना आदि शामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GW9S.jpg

केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग के शुभारंभ पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “जनजातीय समुदाय की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को दूर करने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय राज्य सरकारों, सामाजिक संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है उन्होंने यह भी कहा कि, इस सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्रालय कई गतिविधियों पर काम करेगा जैसेः जनजातीय स्वास्थ्य में नीतिगत पहल करने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय स्वास्थ्य परिषद की स्थापना, जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति की निगरानी करने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों (हैल्थ सेल) की स्थापना, जनजातीय स्वास्थ्य कार्य योजना को लागू करने के लिए प्रभावशाली तंत्र खड़ा करना, और ऐसी कई अन्य गतिविधियां इसमें शामिल हैं।

इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. विनोद कुमार, पीरामल एंटरप्राइजेज़ के अध्यक्ष श्री अजय पीरामल, बीएमजीएफ के निदेशक श्री हरि मेनन, पीरामल फाउंडेश के प्रमुख श्री आदित्य नटराज, सीआईएफएफ के कंट्री निदेशक श्री गौरव आर्या और पीरामल स्वास्थ्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हेगड़े सहित विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

****

एमजी/एएम/पीजी/एनके


(रिलीज़ आईडी: 1710357) आगंतुक पटल : 638
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu