रक्षा मंत्रालय
स्वर्णिम विजय वर्ष 'विजय ज्वाला' लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप समूह में
Posted On:
05 APR 2021 6:01PM by PIB Delhi
1971 के युद्ध में भारतीय जीत की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वर्ष 2021 को 'स्वर्णिम विजय वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है । दक्षिणी नौसेना कमान में स्वर्णिम विजय वर्ष की गतिविधियों के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रज्ज्वलित विजय ज्वाला को लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप समूह में ले जाया जा रहा है । विजय ज्वाला दिनांक 05-14 अप्रैल 21 तक इन द्वीपों में रहेगी । विजय ज्वाला दिनांक 05 अप्रैल 21 को कोच्चि में आईएनएस सुजाता पर सवार होते हुए दिनांक 06 अप्रैल 21 को मिनीकॉय पहुंचेगी ।

इसके बाद ज्वाला को क्रमशः एंड्रोथ (06 अप्रैल 21), कवरत्ती (09 और 13 अप्रैल 21), अमिनी, कदमत (11 अप्रैल 21) और बित्रा (12 अप्रैल 21) द्वीपों में ले जाया जाएगा । विजय ज्वाला युद्ध में शामिल हुए ऐसे भूतपूर्व सैनिकों के घरों पर भी ले जाई जाएगी जो इन द्वीपों के मूल निवासी हैं और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग ले चुके हैं । विजय ज्वाला दिनांक 14 अप्रैल 21 को नौसेना बेस कोच्चि को वापस सौंपने के लिए आईएनएस कालपेनी से कवरत्ती रवाना होगी ।
**********
एमजी /एएम /एबी
(Release ID: 1710261)