कोयला मंत्रालय

कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी के लिए तकनीकी बोली की शुरुआत


नीलामी का दूसरा प्रयास 

कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 11वीं श्रृंखला

खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत नीलामी की पहली श्रृंखला

Posted On: 28 JAN 2021 3:40PM by PIB Delhi

कोयले की ब्रिकी के लिए 4 कोयला खदानों (चेंदीपाड़ा एवं चेंदीपाड़ा-II, कुरालोई (ए) उत्तर और सेरगहा) की नीलामी प्रक्रिया कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण द्वारा 09 दिसंबर 2020 को शुरू की गई। इन कोयला खदानों के लिए यह नीलामी का दूसरा प्रयास था क्योंकि तकनीकी रूप से अर्हताप्राप्त बोलीदाताओं की संख्या 2 से कम होने के कारण नीलामी की प्रक्रिया को पहले प्रयास में रद्द कर दिया गया था।

कोयला मंत्रालय द्वारा दिनांक 1 जून 2020 को जारी ज्ञापन (मेमो) संख्या- सीबीए2-13011/2/2020-सीबीए2 के पैरा 2.2 (बी) के अनुरूप, नामित प्राधिकरण ने नीलामी के पहले निरस्त प्रयास के समान नियम और शर्तों के साथ नीलामी का दूसरा प्रयास शुरू किया था। लेकिन नीलामी के निरस्त पहले प्रयास के दौरान तकनीकी रूप से अर्हताप्राप्त बोलीदाता की ओर से प्राप्त उच्चतम प्रारंभिक बोली को नीलामी के दूसरे प्रयास के फ्लोर प्राइस के रूप में रखा गया।

तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2021 थी। ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों के साथ बोलीदाताओं की तकनीकी बोलियां 28 जून 2021 को दोपहर 12 बजे कोयला मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली में बोलीदाताओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोली गई। बोलीदाताओं को बैठक में व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल माध्यम से शामिल होने का विकल्प दिया गया था। ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया और उसके बाद ऑफलाइन बोली की दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। कुरालोई (ए) उत्तर कोयला खदान के लिए एक बोली प्राप्त हुई। अन्य कोयला खदानों के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं हुई है।

एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा इन बोलियों का मूल्यांकन किया जाएगा और नीलामी प्रक्रिया के तहत निविदा दस्तावेजों के प्रावधानों के अऩुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*****

एमजी/एएम/एसके

 


(Release ID: 1709496) Visitor Counter : 144