स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण का 76वां दिन


6.75 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

आज रात 8 बजे तक 17.47 लाख लोगों को कोविड टीके की खुराक दी गई

Posted On: 01 APR 2021 10:33PM by PIB Delhi

देश में आज कोविड-19 टीके की खुराक लेने वालों की कुल संख्या 6.75 करोड़ से अधिक हो गई है।

आज रात 8 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, टीके की कुल 6,75,36,392 खुराकें दी गई है।

इनमें टीके की पहली खुराक लेने वाले 88,48,558 स्वास्थ्यकर्मी और टीके की दूसरी खुराक लेने वाले 52,63,108 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।  अग्रिम मोर्चे के 93,99,776 कार्यकर्ताओं को पहली खुराक, अग्रिम मोर्चे के 39,18,646 कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 4,01,06,304 लोगों को पहली खुराक दी गई।

स्वास्थ्यकर्मी

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता

45 वर्ष से अधिक

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

88,48,558

52,63,108

93,99,776

39,18,646

4,01,06,304

5,83,54,638

91,81,754

देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के छिहत्तरवें दिन आज रात 8 बजे तक कुल 17,47,094 टीके की खुराक दी गई। अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 16,20,746 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 1,26,348 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। आज की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी हो जाएगी।

 

दिनांक-1 अप्रैल 2021

स्वास्थ्यकर्मी

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता

45 वर्ष से अधिक

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

 पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

26,996

15,154

65,111

1,11,194

15,28,639

16,20,746

1,26,348

***

एमजी/एएम/एसके/एनके

 


(Release ID: 1709175) Visitor Counter : 299


Read this release in: English , Urdu , Malayalam