रक्षा मंत्रालय

प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) की मेडागास्कर यात्रा

Posted On: 25 MAR 2021 5:17PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस शार्दुल ने दिनांक 21-24 मार्च 21 से प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) विदेशी तैनाती के अंतर्गत मेडागास्कर के एंटसिरानाना में एक पोर्ट कॉल किया । जहाज की यात्रा के दौरान 99 वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अधिकारी प्रशिक्षुओं को जहाज पर शुरू किया जाता है।             

कोविड 19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह पोर्ट कॉल संपर्क रहित प्रारूप में आयोजित किया गया था और दिनांक 23 मार्च 2021 को मेडागास्कर सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ एक आभासी सम्मेलन भी आयोजित किया गया था । सम्मेलन में जनरल मॉन्ट्रोग फिट्ज़गेराल्ड (अंकाराना डिफेंस जोन के प्रमुख), कैप्टन सैम हिंगट्वियन (एंटसिरानाना नेवल बेस कमांडर), कैप्टन आफताब अहमद खान (सीनियर ऑफिसर फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन) एवं कमांडर अक्षय खन्ना (कमांडिंग ऑफिसर आईएनएस शार्दुल) ने हिस्सा लिया । अंकाराना रक्षा क्षेत्र के प्रमुख ने जहाज का स्वागत किया और दो राष्ट्रों के रक्षा बलों के बीच बढ़ते संबंधों की सराहना की। सम्मेलन के बाद एंटसिरानाना के नेवल बेस कमांडर कैप्टन सैम हिंगट्वियन ने आईएनएस शार्दुल का दौरा किया।

आईएनएस शार्दुल और मलागासी नेवी शिप एमएनएस ट्रोजोना ने दिनांक 24 मार्च 21 को एक पैसेज युद्धाभ्यास (PASSEX) भी किया । यह संयुक्त अभ्यास दोनों राष्ट्रों की समुद्री ताकतों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रमाण है तथा इसका उद्देश्य भारत और मेडागास्कर द्वारा समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता के साझा उद्देश्यों के तौर पर है।

प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) का एक हिस्सा है, जो भारतीय नौसेना की प्रशिक्षण कमान है, जिसका नेतृत्व वाइस एडमिरल एके चावला, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान करते हैं । भारत और मेडागास्कर मज़बूत समुद्री संबंध साझा करते हैं और प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन द्वारा एंटसिरानाना की यात्रा दोनों राष्ट्रों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में एक कदम है।

________

एमजी /एएम/एबी


(Release ID: 1708078) Visitor Counter : 180


Read this release in: English , Urdu , Telugu