वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
एपीडा ने कृषि-निर्यात की संभावनाओं के दोहन और उसकी मजबूती के लिए नेपाल के साथ आभासी माध्यम से क्रेता-विक्रेताबैठक का आयोजन किया
Posted On:
24 MAR 2021 5:38PM by PIB Delhi
नेपाल में भारत के कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को मजबूती देने के उद्देश्य सेएपीडा ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावासके साथ मिलकर आभासी माध्यम से एक क्रेता - विक्रेता बैठक (बीएसएम) का आयोजन किया।
इस बीएसएम का आयोजन कल यानी 23 मार्च 2021 को किया गया, जहां भारत तथा नेपाल के अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि जैसे प्रमुख हितधारक कृषि एवंउससे संबद्ध क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच पर आए।
नेपाल के साथ किया गया यह बीएसएम एपीडा द्वारापिछले कुछ महीनों में आयोजित किये गये इस तरह के आभासी बैठकों की श्रृंखला की सत्रहवींकड़ी है। इस बीएसएम का मुख्य लक्ष्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में निर्यातकों एवं आयातकों को जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान करने के काम में रूचि रखने वाले सभी संभावित देशों को साथलाना है।
एपीडा, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास, नेपाल के कृषि एवं पशुधन विकास मंत्रालयऔर नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारीगणतथा अन्य हितधारकों ने इस आभासी बैठक में भाग लिया। भारत के निर्यातकों और नेपाल के आयातकों ने इस बीएसएम के दौरान एक-दूसरे के साथ विचार – विमर्श किया।
कोविड - 19 महामारी के बाद से, भारत और पड़ोसी व्यापार भागीदारों के लिए विभिन्न देशों के साथ गठबंधन के नए अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक सहयोग को देखते हुए भारत ने कोविड - 19 के कठिन समय के दौरान नेपाल को खाद्य और पोषण संबंधी उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करना जारी रखा।
2019-20 में, नेपाल के साथ भारत का कुल व्यापार 7.87 बिलियन अमरीकी डॉलर का था। नेपाल को एपीडाके उत्पादों का निर्यात670.6 मिलियनअमरीकी डॉलर (लदान की मात्रा 1,896,915 मीट्रिक टन) का था।
2019-20 के दौरान भारत द्वारा निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में गैर-बासमती चावल, अनाज से बनी सामग्रियां, विविध निर्मित सामग्रियां, मक्का और मूंगफली आदि शामिल थी। इसी अवधि के दौरान, नेपाल से भारत में आयात की जाने वाली कृषि – उत्पादों में प्रसंस्कृत वस्तुएं, अनाज से बने उत्पाद, प्रसंस्कृत फल एवं रस, अल्कोहल वाले पेय पदार्थऔर प्रसंस्कृत सब्जियां आदि शामिल थी।
*****
एमजी / एएम / आर
(Release ID: 1707373)
Visitor Counter : 265