पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

एमआरपीएल ने आजादी का अमृत महोत्सव सेमिनार आयोजित किया

Posted On: 19 MAR 2021 5:58PM by PIB Delhi

मैंगलोर रिफाइनरी और सेंट अलॉयसियस कॉलेज, मैंगलोर ने संयुक्त रूप से " स्ट्रिविंग फॉर सस्टेनेबल टुमारो विद ग्रीन फ्यूल्स" नामक एक सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा भारत की आजादी के 75 साल को लेकर मनाए जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव" गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा थी।

इस अवसर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये बोलते हुए, श्री तरुण कपूर, सचिव पीएंडएनजी, ने अपने भाषण में, आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने मानव जाति के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

एमआरपीएल के प्रबंधन निदेशक श्री एम. वेंकटेश ने आरंभिक टिप्पणी की।

समेनिार का संचालन एमआरपीएल के निदेशक रिफाइनरी श्री संजय वर्मा ने किया, जिन्होंने सस्टैनबिलिटी के विषय को पेश किया और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।

डॉ. अरुण इस्लर, एचओडी रसायन विज्ञान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सुरथकल, श्री प्रकाश कालभवी, सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष, मैंगलोर, श्रीमती पोमिला जसपाल, एमआरपीएल के निदेशक वित्त और श्री श्याम कामथ, एमआरपीएल के समूह महाप्रबंधक तकनीकी सेवाओं ने सेंट्रल थीम पर प्रमुख विषयों से संबंधित विषय पर प्रस्तुत किए।

सेमिनार, प्रश्न और उत्तर सत्र के साथ समाप्त हुआ, जिसमें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये एमओपीएनजी और तेल उद्योग के अग्रज और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

 

एमजी/एएम//डीवी



(Release ID: 1706565) Visitor Counter : 129


Read this release in: English , Urdu , Punjabi