वित्‍त मंत्रालय

आयकर विभाग ने तमिलनाडु में छापे मारे

प्रविष्टि तिथि: 19 MAR 2021 12:45PM by PIB Delhi

तमिलनाडु और पुदुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही चुनावी निगरानी के दौरान आयकर विभाग ने 16.03.2021 को चेन्नई में पांच परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की।

ये पांचों परिसर पाँच संस्थाओं के हैं, जो अपने नियमित व्यवसाय के अलावा, कैश हैंडलर के रूप में भी काम कर रहे हैं। इस कार्रवाई में 5.32 करोड़ रुपये की नकद जब्ती की गई है।

एक अलग कार्रवाई में, आयकर विभाग ने विभिन्न राज्यों की सरकारों को यार्न व्‍यापार और पीपीई किट, बैग और बेबी केयर किट की आपूर्ति में लगे एक व्यापार समूह पर 17 मार्च 2021 को छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की। तिरुपुर, धारापुरम और चेन्नई में आठ परिसरों में छापेमारी की गई।

छापेमारी से पता चला कि समूह खरीद और अन्य खर्चों को बढ़ाकर लाभ को दबाने के कार्य में संलिप्‍त है। इस प्रकार की अघोषित आय का उपयोग भूमि में निवेश करने और व्यवसाय के विस्तार के लिए किया गया है।

इस छापेमारी के परिणामस्वरूप 11.50 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी की जब्ती हुई है और अब तक कुल 80 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। आगे जांच का कार्य प्रगति पर है।

बड़ी बेहिसाब नकदी की जब्ती चुनाव में इसके इस्‍तेमाल की संभावना को कम करेगी और तमिलनाडु राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के आयोजन में सहायता करेगी। आयकर विभाग ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है और आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान नकदी की आवाजाही पर बारीकी से नजर रख रहा है।

****

एमजी/एएम/एसकेएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1706008) आगंतुक पटल : 285
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu