स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण का 60वां दिन


अब तक 3.48 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई

आज शाम 7 बजे तक 19.11 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई

Posted On: 16 MAR 2021 9:58PM by PIB Delhi

देशभर में कोविड-19 टीके की खुराक लगवाने वालों की संख्या आज 3.48 करोड़ को पार कर गई।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम 7 बजे तक 3,48,59,345 से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।

अब तक 75,01,590 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 45,40,776 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 75,91,670 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 16,28,096 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 1,14,54,104 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 21,43,109 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

 

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्क्रस

45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

75,01,590

45,40,776

75,91,670

16,28,096

21,43,109

1,14,54,104

 

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 60वें दिन आज शाम 7 बजे तक कुल 19,11,913 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 16,10,989 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,00,924 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।

 

16 मार्च 2021

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

कुल लाभार्थी

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

54,607

82,160

1,17,264

2,18,764

2,54,382

11,84,736

16,10,989

3,00,924

 

****

एमजी/एएम/डीवी



(Release ID: 1705343) Visitor Counter : 228


Read this release in: English , Urdu