वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

फरवरी, 2021 में भारत का थोक मूल्य सूचकांक

Posted On: 15 MAR 2021 12:01PM by PIB Delhi

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार के कार्यालय ने फरवरी, 2021 (अनंतिम) और दिसंबर 2020 (अंतिम) के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) जारी किए हैं। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के अनंतिम आंकड़े देश भर में चयनित विनिर्माण इकाइयों से प्राप्त आंकड़ों के साथ संकलित किए जाते हैं और हर महीने की 14 तारीख (या अगले कार्य दिवस) को जारी किए जाते हैं। 10 सप्ताह के बाद, सूचकांक को अंतिम रूप दिया गया और अंतिम आंकड़े जारी किए गए हैं।

मुद्रास्‍फीति

वार्षिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर फरवरी, 2021 के दौरान (फरवरी, 2020 की तुलना में) 4.17 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने यह 2.26 प्रतिशत थी।

 

सभी जिंस/प्रमुख समूह

भारांक (%)

दिसंबर-20 (एफ)

जनवरी-21 (पी)

फरवरी-21 (पी)

सूचकांक

मुद्रास्‍फीति

सूचकांक

मुद्रास्‍फीति

सूचकांक

मुद्रास्‍फीति

सभी जिंस

100.0

125.4

1.95

125.9

2.03

127.3

4.17

I. प्राथमिक वस्‍तुएं

22.6

148.0

-0.60

143.9

-2.24

145.4

1.82

II.ईंधन और बिजली

13.2

96.9

-6.10

99.7

-4.78

104.2

0.58

III. विनिर्मित उत्‍पाद

64.2

123.3

4.49

124.9

5.13

125.7

5.81

खाद्य सूचकांक

24.4

154.7

1.11

151.8

-0.26

153.0

3.31

नोट: पी: अनंतिम, एफ: अंतिम, * पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में गणना की गई मुद्रास्फीति की वार्षिक दर

विभिन्‍न जिंस समूहों के सूचकांक में कुछ उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहे :-

प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक फरवरी, 2021 के दौरान 1.04%  प्रतिशत घटकर  145.4अंक (अनंतिम) रहा जो जनवरी 2020 में 143.9 (अनंतिम) था। जनवरी, 2021 की तुलना में फरवरी, 2021 में खनिज (9.40%), कच्चा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (6.50%) और खाद्य पदार्थ (0.51%) की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई। जनवरी, 2021 की तुलना में फरवरी, 2021 में गैर खाद्य लेखों की कीमतों में(-0.51%)की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

ईंधन और बिजली (भारित 13.15%)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक जनवरी 2021 के दौरान 99.7अंक (अंनतिम) था, जो बढ़कर (4.51 प्रतिशत) फरवरी 2021 में 104.2अंक (अनंतिम) हो गया। जनवरी, 2021 की तुलना में फरवरी 2021 में खनिज तेल (8.88%)की कीमतें बढ़ गईं। जनवरी, 2021 की तुलना में फरवरी, 2021 में बिजली की कीमतें (-0.43%)कमी दर्ज की गई। कोयले की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

विनिर्मित उत्पाद (भारांक 64.23%)

प्रमुख समूह के जनवरी 2021 के दौरान सूचकांक 124.9प्रतिशत था, जो फरवरी 2021 में 0.64प्रतिशत बढ़कर  125.7 (अनंतिम) हो गया। विनिर्मित उत्पादों के 22 एनआईसी दो-अंकीय समूहों में से, 17 समूहों की कीमतों में जनवरी, 2021 की तुलना में फरवरी 2021 के दौरान बढ़ोत्तरी देखी गई जिनमें अन्य विनिर्माण उत्पाद; फर्नीचर; अन्य परिवहन उपकरण; मोटर वाहन, ट्रेलर और अर्ध-ट्रेलर; यंत्रावली और उपकरण; कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पाद; मशीनरी और उपकरणों को छोड़कर, गढ़े हुए धातु उत्पाद; अन्य गैर-धातु खनिज उत्पाद; रबर और प्लास्टिक उत्पाद; रसायन और रासायनिक उत्पाद; रिकॉर्डेड मीडिया की छपाई; कागज और कागज से बने उत्पाद; लकड़ी और लकड़ी से बने उत्पाद; वस्त्र; तंबाकू उत्पाद; पेय पदार्थ; खाद्य उत्पादशामिल हैं। वहीं इस अवधि के दौरान जिन 5 समूहों में गिरावट दर्ज की उनमें विद्युत उपकरण के निर्माण का मूल्य; बुनियादी धातु; फार्मास्यूटिकल्स, औषधीय रसायन और वनस्पति उत्पाद; चमड़ा और संबंधित उत्पाद आदि शामिल हैं।

डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक (भारित 24.38%)

खाद्य सूचकांक, जिसमें प्राथमिक वस्‍तु समूह की 'खाद्य वस्‍तुएं' और निर्मित उत्पाद समूह के 'खाद्य उत्पाद' शामिल हैं, इनका यह सचूकांक जो जनवरी 2021 में 153.0था फरवरी 2021 में घटकर 151.8हो गया। उधर, डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर जो जनवरी, 2021 में  3.31प्रतिशत थी घटकर फरवरी, 2021 में -0.26% हो गई।

नवंबर, 2020 के महीने के लिए अंतिम सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12 = 100)

दिसबर, 2020 के लिए अंतिम थोक मूल्य सूचकांक और 'सभी वस्तुओं' के लिए मुद्रास्फीति की दर (आधार: 2011-12 = 100) अनंतिम आंकड़ा क्रमश: 125.4 और1.95% रहे।

नोट: 1. फरवरी, 2021 के लिए डब्ल्यूपीआई को 77 प्रतिशत की प्रतिक्रिया दर पर संकलित किया गया है, जबकि दिसबर, 2020 के लिए अंतिम आंकड़ा 91 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर पर आधारित है। डब्ल्यूपीआई के ये अनंतिम आंकड़े डब्ल्यूपीआई की अंतिम संशोधन नीति के अनुसार संशोधित होंगे।

2. मूल्य डेटा को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा संचालित वेब आधारित पोर्टल के माध्यम से देश भर में फैले चयनित संस्थागत स्रोतों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों से एकत्र किया जाता है।यह प्रेस विज्ञप्ति, वस्तु सूचकांक और मुद्रास्फीति संख्या हमारे होम पेज http://eaindustry.nic.inपर उपलब्ध हैं

नोट- फरवरी, 2021 में थोक मूल्‍य सूचकांक तथा महंगाई दर से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी के बारे में अंग्रेजी के अनुलग्‍नक पर क्लिक करें।

***

एमजी/एएम/केजे

 



(Release ID: 1705122) Visitor Counter : 244


Read this release in: English , Tamil , Urdu , Marathi