स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए चिकित्सा देखभाल और जन-स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम तैनात

Posted On: 15 MAR 2021 8:46PM by PIB Delhi

कुंभ मेला 2021  में चिकित्सा देखभाल और जन-स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की समीक्षा करने के लिए राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अपर निदेशक डॉ. एस.के जैन, एनसीडीसी की उपनिदेशक डॉ. मीरा धुरिया और टीम के अन्‍य सदस्‍यों के साथ एनसीडीसी के निदेशक डॉ.एस.के सिंह के नेतृत्‍व में एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम को हरिद्वार में तैनात किया गया है।

यह टीम अन्‍य कार्यों के साथ-साथ, कुंभ मेले की अवधि के दौरान कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उपायों को लागू करने के संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के कार्यान्वयन की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह टीम एक महीने पहले अपने विगत दौरे के समय राज्य को दिए गए अपने क्षेत्रीय स्तर की सिफारिशों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेगी।

*****

एमजी/एएम/एसकेएस/एसके



(Release ID: 1705047) Visitor Counter : 163


Read this release in: Urdu , English