आयुष

7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिन बाकी


राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, पुणे के द्वारा आईडीवाई 2021 गतिविधियां

Posted On: 13 MAR 2021 5:56PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो (आरओबी, पुणे) के सहयोग से आईडीवाई के लिए 100 दिनों का काउंटडाउन आयोजित करेगा, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से "सामान्य योग प्रोटोकॉल" सत्र आयोजित किया जाएगा और एनआईएन, पुणे के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा प्रसारित किया जाएगा। काउंटडाउन सत्र आज 13 मार्च 2021 को वर्चुअल माध्यम से श्री प्रकाश मुगदम, डायरेक्टर, नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया और आरओबी, पुणे, श्री आयुष प्रसाद, आईएएस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और प्रोफेसर के सत्या लक्ष्मी, डायरेक्टर एनआईएन की शुभ उपस्थिति में शुरू हुआ, जोकि राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/punenin ) पर प्रत्येक दिन प्रात:काल 7 बजे से 8 बजे एक घंटे के लिए 21 जून 2021 तक जारी रहेगा। इस सत्र का उद्देश्य जनता, विशेष रूप से आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच सीवाईपी को मजबूत बनाना है।

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान ने पुणे जिला परिषद के सहयोग में पुणे जिला की आशा कार्यकर्ताओं के लिए 22 फरवरी 2021 को सामान्य योग प्रोटोकॉल पर प्रशिक्षण सत्र शुरू किया है। 5000 आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के साथ सत्र मार्च 2021 के अंत तक जारी रहने का अनुमान है। ये आशा कार्यकर्ता अपने संबधित गांवों में प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। शिक्षकों के इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है कि हर परिवार का कम से कम एक सदस्य सीवाईपी में प्रशिक्षित हो और पूरा गांव 21 जून 2021 को सीवाईपी के प्रदर्शन में शामिल हो। इस उद्देश्य के साथ 22 फरवरी 2021 से आज की तारीख तक एनआईएन के डॉक्टर पुणे जिले की कई तालुका के 1300 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे चुके हैं।

श्री आयुष प्रसाद (आईएएस), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने सभी को 100 दिन के लिए हर दिन योगाभ्यास करने की चुनौती दी और खुद इस चुनौती को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सभी को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि यह खुद को स्वस्थ रखने के लिए आसन और प्राणायाम की सरल श्रृंखला है।

  

****

एमजी/एएम/एसएस/एसके



(Release ID: 1704645) Visitor Counter : 174


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali