आयुष

7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021 का 100 दिवसीय काउंटडाउन

Posted On: 12 MAR 2021 7:04PM by PIB Delhi

माननीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अतिरिक्त प्रभारी आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू के 12.03.2021 को 7वें आईडीवाई के 100 दिन के काउंटडाउन पर अपराह्न 3 बजे होने वाले संवाददाता सम्मेलन को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था।

सचिव (आयुष) ने घोषणा की कि माननीय मंत्री एमडीएनआईवाई, अशोक मार्ग, नई दिल्ली में 13.03.2021 को सुबह 7.30 से 9.00 बजे तक होने वाले काउंटडाउन समारोह में भाग लेंगे। सभी संवाददाताओं को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां सामान्य योग प्रोटोकॉल का सीधा प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को देखते हुए 100 दिनों का काउंटडाउन एक महत्वपूर्णसालाना कार्यक्रम है। मंत्रालय को आईडीवाई-2021 तक 100 दिन चलने वाले कार्यक्रमों में योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए जनांदोलनशुरू होने की उम्मीद है। इस समय जब देश और दुनिया का ध्यान महामारी के नकारात्मक प्रभावों से उबरने पर केंद्रित है, ऐसे में यह आंदोलन प्रासंगिक है और कोविड-19 की महामारी से उबरने में इसका अहम योगदान होगा। साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य, निवारक दवा और शारीरिक व मानसिक दोनों मोर्चों पर व्यक्तिगत देखभाल पर ज्यादा जोर बढ़ेगा।

100 दिनों के काउंटडाउन का शुभारम्भ माननीय मंत्री द्वारा 13.03.2021 को एमडीएनआईवाई, नई दिल्ली में सुबह 7.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर यह सीवाईपी (सामान्य योग प्रोटोकॉल)- आधारित गतिविधि का शुभारम्भ होगा, जिसका मंत्रालय और सहयोगी संगठनों के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आईडीवाई 2021 इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 7वां संस्करण है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) का 7वां संस्करण 21 जून को होगा, जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर वर्ष 2014 में सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आईडीवाई के रूप में मान्यता दी थी।

हर साल माननीय प्रधानमंत्री आईडीवाई के आयोजन में खुद राष्ट्र की अगुआई करते रहे हैं। बीते साल यह स्थान लेह था, लेकिन महामारी के कारण शारीरिक उपस्थिति के साथ यह कार्यक्रम नहीं हुआ था। हालांकि, योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षकों के रूप में एमडीएनआईवाई द्वारा संघ शासित क्षेत्र लद्दाख के लगभग 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया था। योग प्रशिक्षकों और शिक्षकों से क्षेत्र में पर्यटन के विकास में मदद मिलती है। माननीय मंत्री इन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षकों के लिए रीओरिएंटेशन कार्यक्रम का भी शुभारम्भ करेंगे। माननीय मंत्री एमडीएनआईवाई द्वारा 100 दिवसीय लॉन्च के दौरान सीवाईपी के सजीव प्रदर्शन में भी भाग लेंगे।

 

*******

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1704478) Visitor Counter : 265


Read this release in: English , Urdu , Punjabi