सूचना और प्रसारण मंत्रालय

राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक हिस्सेके रूप में वारंगल में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया


रीजनल आउटरीच ब्यूरो ने तेलंगाना में 4 प्रदर्शनियों का आयोजन किया

Posted On: 12 MAR 2021 5:48PM by PIB Delhi

तेलंगाना की राज्यपाल श्रीमती तमिलिसाई सौंदरराजन नेआज वारंगल में आजादी का अमृत महोत्सवसमारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने रीजनल आउटरीच ब्यूरो, हैदराबाद द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम और दांडी मार्च से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि दांडी मार्च ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने याद दिलाया कि हमारी स्वतंत्रता के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया।

 

राज्यपाल ने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' न केवल हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और हमारी उपलब्धियों को संजोने का अवसर है, बल्कि यह हमारे प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित एक सही अवसर भी है क्योंकि यह भारत कीआजादी के100 वर्षों के जश्न के लिए दृष्टि और योजना बनाने का एक मौका देता है। उन्होंने आगे कहा कि जैसाकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि हमें देश की आजादी के लिए मरने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन हमारे पास इस देश की प्रगति के लिए जीने का मौका है। जैसाकि हमारा गौरवशाली अतीत हमें प्रेरित करता है, आइए हम एक ऐसे मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लेंजो शांति, एकता, ज्ञान और समृद्धि का मार्ग दिखाता है।

 

राज्यपाल ने कोविड जागरूकता वाहनों का मुआयनाभी किया और लोगों को कोविडके प्रति उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी।

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के महानिदेशक दक्षिण, श्री एस. वेंकटेश्वर ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, आजादी के 75वें सालके अवसर परदेशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव'समारोह के एक हिस्से के रूप में प्रदर्शनियों सहित विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई हैं।यहां आयोजित फोटो प्रदर्शनी में हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण पड़ावों को दर्शाया गया है।

 

इस कार्यक्रम में रीजनल आउटरीच ब्यूरो के सहायक निदेशक डॉ. मानस कृष्ण कांत,रीजनल आउटरीच ब्यूरो के अधिकारीगण सर्वश्री श्रीधर सुरुनेनी, अर्द्ध श्रीनिवास तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

 

स्वतंत्रता संग्राम को चित्रित करने वाले आज़ादी का अमृत महोत्सवसमारोहके एक हिस्से के रूप में हैदराबाद, नलगोंडा और निज़ामाबाद सहित राज्य के तीन अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं।

 

***

एमजी / एएम / आर
 



(Release ID: 1704461) Visitor Counter : 208


Read this release in: English , Urdu , Telugu