रक्षा मंत्रालय

एयर ऑफिसर कमांडिंग, 7 बीआरडी आईएएफ ने साइकिलिंग और ट्रैकिंग यात्रा को हरी झंडी दिखाई

Posted On: 11 MAR 2021 7:01PM by PIB Delhi

1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के स्वर्णिम विजय समारोह के तहत 7 बीआरडी, आईएएफ ने एक साइकिलिंग यात्रा का आयोजन किया था।

इस यात्रा को 5 मार्च, 21 को एएफ स्टेशन, तुगलकाबाद से 5 मार्च, 2021 को हरी झंडी दिखाई गई थी। एयर कमोडोर वाई उमेश, एयर ऑफिसर कमांडिंग, 7 बीआरडी के नेतृत्व में 30 वायु सैनिकों के यात्रा दल ने 6 और 7 मार्च को एएफ स्टेशन पठानकोट से धर्मशाला, मैक्लॉयडगंज और योल कैंट तक 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की। उसके बाद मैक्लॉयडगंज से ट्राएंड टॉप तक 18 किलोमीटर की ट्रैकिंग की।

दल भारतीय वायु सेना में उपलब्ध भविष्य की संभावनाओं पर युवाओं के बीच जागरूकता के प्रसार के लिए रास्ते में महाविद्यालयों और गांवों में भी रुका। इस दौरान दल ने रोमांच और चुनौतियों के साथ जीवन के संदेश के साथसाहस की भावना का प्रदर्शन किया।

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20210309-WA0055K7BA.jpg

***

एमजी/एएम/एमपी/एसके


(Release ID: 1704218) Visitor Counter : 193


Read this release in: English , Urdu , Punjabi