वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

भारत-बांग्लादेश ने ढाका में वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक की

Posted On: 08 MAR 2021 9:51PM by PIB Delhi

बांग्लादेश और भारत के बीच वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक ढाका में 8 मार्च 2021 को संपन्न हुई। बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सचिव, वाणिज्य मंत्रालय, बांग्लादेश सरकार, डॉ. मो. जफर उद्दीन और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य सचिव, भारत सरकार, डॉ. अनूप वधावन ने किया।

बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ और भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मुजीब बोर्शो को संयुक्त रूप से मनाने के लिए दोनों देशों द्वारा लिए गए निर्णय पर, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक मुजीब बोर्शो की बधाई दी। इस बैठक में आपसी हितों जैसे सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन प्रोसिजर, रीजनल कनेक्टिविटी इनिशिएटिव, जूट उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क, मानकों का सामंजस्य, बंदरगाह पर प्रतिबंधों को हटाना, व्यापार अवसंरचना संबंधी मुद्दों, भारत-बांग्लादेश सीईओ फोरम, व्यापार डेटा साझा करना, सीमा व्यापार बुनियादी ढांचे का उन्नयन आदि। दोनों पक्षों ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर व्यवहार्यता अध्ययन पर तेजी से आगे बढ़ने का फैसला लेने जैसे विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

अपनी यात्रा के दौरान, भारत सरकार के वाणिज्य सचिव ने बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, श्री टीपू मुंशी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के निजी उद्योग और निवेश के प्रमुख सलाहकार श्री सलमान एफ रहमान से मुलाकात की। इसके अलावा, भारतीय बांग्लादेश चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईबीसीसीआई) के अध्यक्ष ने अपने बोर्ड के सदस्यों के साथ वाणिज्य सचिव से बात कर द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

इससे पहले, दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रालयों के बीच व्यापार पर संयुक्त कार्य समूहों (जेडब्लयूजी) की एक बैठक 16-17 फरवरी को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई थी। बैठक में व्यापार और वाणिज्य में आपसी हित के मुद्दों पर विस्तृत तकनीकी चर्चा हुई।

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि वाणिज्य सचिवों और जेडब्ल्यूजी की अगली बैठकें भारत में परस्पर सुविधाजनक तिथियों पर आयोजित की जाएंगी।

****

एसजी/एएम/ए/डीवी


(Release ID: 1703421)
Read this release in: English , Urdu