उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

आरएमएस 2020-21 के दौरान खरीद की तुलना में आगामी आरएमएस 2021-22 के लिए गेहूं की खरीद 9.56 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद


रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान 427.363 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का अनुमान

इसी प्रकार, वर्तमान केएमएस 2020-21 की आगामी रबी फसल के दौरान (रबी फसल) में चावल की कुल 119.72 लाख मीट्रिक टन खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो केएमएस 2019-20 के दौरान (रबी फसल) में हुई चावल की खरीद 96.21 लाख मीट्रिक टन से 24.43 प्रतिशत अधिक है

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) सचिव ने आगामी रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान गेहूं और केएमएस 2020-21 की (रबी फसल) के दौरान चावल की खरीद व्यवस्था पर चर्चा के लिए राज्य खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 02 MAR 2021 7:31PM by PIB Delhi

भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी), सचिव ने राज्य खाद्य सचिवों के साथ आगामी रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान गेहूं और केएमएस 2020-21 की (रबी फसल) के दौरान चावल की खरीद व्यवस्था पर विचार-विर्मश के लिए आज एक बैठक की अध्यक्षता की।

आगामी रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान कुल 427.363 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान लगाया गया है जो रबी विपणन सीजन 2020-21 के दौरान हुई 389.93 लाख मीट्रिक टन से 9.56 प्रतिशत अधिक है।

इसी प्रकार, वर्तमान केएमएस 2020-21 की आगामी रबी फसल के दौरान (रबी फसल) में चावल की कुल 119.72 लाख मीट्रिक टन खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो केएमएस 2019-20 के दौरान (रबी फसल) में हुई चावल की खरीद 96.21 लाख मीट्रिक टन से 24.43 प्रतिशत अधिक है।

रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान गेहूं की राज्यवार अनुमानित खरीद की स्थिति निम्नानुसार है: -

 

क्र.सं

राज्य

खरीद अनुमान (लाख मीट्रिक टन)

1

पंजाब

130.00

2

मध्य प्रदेश

135.00

3

हरियाणा

80.00

4

उत्तर प्रदेश

55.00

5

राजस्थान

22.00

6

उत्तराखंड

2.20

7

गुजरात

1.5

8

बिहार

1.00

9

हिमाचल प्रदेश

0.06

10

महाराष्ट्र

0.003

11

दिल्ली

0.50

12

जम्मू और कश्मीर

0.10

 

कुल

427.363

 

****

एमजी/एएम/एसएस/डीसी


(Release ID: 1702139) Visitor Counter : 354


Read this release in: English , Urdu , Punjabi