नीति आयोग

अटल नवाचार मिशन ने भारत में डीप-टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए मैथवर्क्स के साथ साझेदारी की

Posted On: 02 MAR 2021 7:16PM by PIB Delhi

अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने भारत में डीप-टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए मैथमेटिकल कम्प्युटिंग सॉफ्टवेयर विकसित करने वाले मैथवर्क्स के साथ सहभागिता की।

 

इस सहभागिता के अंतर्गत अटल नवाचार मिशन द्वारा सहयोग प्राप्त स्टार्टअप्स को मैथवर्क्स टूल (मैटलैब और सिमुलिंक सहित), इंजीनियरिंग सहायता, ऑनलाइन प्रशिक्षण, मैटलैब कम्युनिटी तक पहुंच और इसकी घरेलू तथा वैश्विक स्तर पर पहुंच के माध्यम से अपने स्टार्टअप उत्पादों के बारे में जागरूकता फैलाने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य प्रारंभिक चरण की इन कंपनियों में नवाचार को बढ़ावा देना और उत्पाद विकास में तेजी लाना है।

 

मैथवर्क्स उत्पाद पोर्टफोलियो में 100 से अधिक टूलबॉक्स और विशेष उत्पादों के अलावा मैटलैब टेक्निकल कंप्युटिंग प्लेटफॉर्म और सिमुलिंक, मॉडल्स का अभ्यास करने के लिए एक ब्लॉक आरेख पद्धति और मॉडल-आधारित डिजाइन शामिल हैं।

 

इन उपकरणों को स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग डिजाइन, विनिर्माण, विद्युतीकरण, सिमुलेशन, वायरलेस संचार आदि सहित कई उद्योगों ने अपने काम के व्यावहारिक क्षेत्रों में अपनाया है। एआईएम और मैथवर्क्स ने विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर इनक्यूबेटरों और स्टार्टअप्स को प्रशिक्षित करने और उन्हें सहायता प्रदान करने की दिशा में ज्ञान को साझा करने के लिए श्रृँखलावार विभिन्न सत्रों को आयोजित करने की योजना बनाई है।

 

एआईएम मिशन निदेशक श्री आर. रहमान ने कहा कि, “हमें खुशी है कि मैथवर्क्स हमारे साथ नवाचार सहभागी के रूप में जुड़ा है। इस साझेदारी से इनक्यूबेटर्स और स्टार्टअप तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि हम प्रौद्योगिकी कंप्यूटिंग, इंजीनियरिंग डिजाइन और एआई आधारित नवाचारों के क्षेत्र में मैथवर्क्स की प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं। इस साझेदारी के साथ एआईएम स्टार्टअप्स की क्षमता और स्थिरता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय नवाचार इकोसिस्टम की दिशा में तरक्की के नए क्षेत्र तलाशने का प्रयास करेंगे।”

 

भारत में मैथवर्क्स के सेल्स और सर्विस मैनेजर सुनिल मोटवानी ने कहा कि “हमें गर्व है कि भारत में उद्यमिता इकोसिस्टम का समर्थन करने की इस यात्रा में हम एआईएम के साथ एक साझेदार की भूमिका में हैं। हम उद्योग के मानक आधारित टूल्स और विशेषज्ञता को देशभर के एआईएम स्थित स्टार्टअप्स तक पहुंचाएंगे।”

 

ये घोषणा एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान की गई, जिसमें एआईएम, नीति आयोग, मैथवर्क्स के अधिकारी, एआईएम से समर्थन प्राप्त स्टार्टअप्स, इन्क्यूबेटर्स और मेंटर्स सहित अन्य लोग शामिल हुए।

 

मैथमेटिकल कम्प्युटिंग सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में मैथवर्क्स एक प्रमुख डेवलपर है। ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, वित्तीय सेवाओं, बायोटेक और अन्य उद्योगों में खोज, नवाचार और विकास की गति को बढ़ाने के लिए दुनियाभर के इंजीनियर और वैज्ञानिक इन उत्पादों पर भरोसा करते हैं। मैथवर्क्स दुनियाभर में 3000 से अधिक स्टार्टअप्स और 300 एक्सेलरेटर्स को सहायता प्रदान करता है।

*****

एमजी/एएम/पीजी/डीवी


(Release ID: 1702102) Visitor Counter : 236


Read this release in: English , Urdu , Punjabi