रक्षा मंत्रालय

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत सेना के लिए ऑगमेन्टेड रियल्टी हेड माउंटेड डिस्प्ले (एआरएचएमडी) सिस्टम

प्रविष्टि तिथि: 24 FEB 2021 3:21PM by PIB Delhi

ऑगमेन्टेड रियल्टी हेड माउंटेड डिस्प्ले (एआरएचएमडी) सिस्टम से कंधे से चलाने वाले आईजीएलए इन्फ्रा रेड होमिंग वायु प्रतिरक्षा प्रणाली और जेडयू 23 एमएम 2बी एडी गन सिस्टम जैसी जमीन आधारित वायु प्रतिरक्षा हथियार प्रणाली की क्षमता में वृद्धि की परिकल्पना की गई है। इससे ऑपरेटर को कहीं बेहतर रडार और थर्मल इमेज (टीआई) प्राप्त होंगी। प्रस्तावित प्रणाली का उद्देश्य रात के समय और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में संलिप्तता की क्षमता में वृद्धि है। इसके साथ दिन में भी प्रतिक्रिया के अधिक समय, निर्णय में सहायता के लिए डेटा संगणना और थर्मल इमेजिंग की तस्वीर के परिणाम के साथ इससे बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे।

भारतीय सेना मेक -II श्रेणी के अंतर्गत 556 ऑगमेन्टेड रियल्टी हेड माउंटेड डिस्प्ले (एआरएएचएमडी) सिस्टम की खरीदी कर उच्च तकनीक हासिल करने की प्रक्रिया में है। विक्रेताओं की प्रतिक्रियाओं के मूल्यांकन के बाद 22 फरवरी 2021 को छह विक्रेताओं को प्रोटोटाइप विकसित करना आरंभ करने के लिए परियोजना स्वीकृति आदेश (पीएसओ) जारी कर दिए गए हैं। सफलतापूर्वक प्रोटोटाइप का विकास करने के बाद डीएपी 2020 की बाय (इंडियन -आईडीडीएम) श्रेणी के प्रावधानों के अनुरूप किसी एक फर्म को अनुबंध दिया जाएगा।    

मेक -2 के अंतर्गतऑगमेन्टेड रियल्टी हेड माउंटेड डिस्प्ले सिस्टम भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर होने वाला है।यह भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत नीतिके अनुरूप है और भारतीय रक्षा उद्योग को प्रोत्साहित कर स्वावलंबन की ओर लेजाएगा।

 

एमजी/एएम/एए


(रिलीज़ आईडी: 1701738) आगंतुक पटल : 208
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil