वित्‍त मंत्रालय

आईएफएससीए ने विमान परिचालन पट्टे की रूपरेखा जारी की

Posted On: 19 FEB 2021 8:33PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 में अपने बजट भाषण में कहा था, 'भारत के लिए विमान वित्‍त पोषण और भारतीय तटों से पट्टा गतिविधियों को शुरू करने का समय हो चुका है।' यह 'आत्मनिर्भर विमानन उद्योग के विकास' और इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) के नाम से भारत के वित्तीय विशेष आर्थिक क्षेत्र में उपलब्‍ध कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने के अलावा विमान वित्‍त पोषण के क्षेत्र में आकांक्षी रोजगार सृजित करने के लिए महत्‍वपूर्ण है।'

16 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) की सिफारिश पर विमान पट्टे को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी एक्‍ट 2019 के तहत एक वित्‍तीय उत्‍पाद के तौर पर अधिसूचित किया था जिसमें परिचालन एवं वित्‍तीय पट्टे शामिल थे। इसके अलावा इसमें विमान अथवा हेलिकॉप्टर और विमान अथवा हेलिकॉप्टर के इंजन एवं कलपुर्जों के लिए हाइब्रिड परिचालन एवं वित्‍तीय पट्टे भी शामिल हैं।

इसी संदर्भ में आईएफएससीए ने 16 दिसंबर 2020 को विमान पट्टा अधिनियम के मसौदे पर एक परामर्श पत्र जारी किया था। विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई रुचि और विभिन्न हितधारकों से प्राप्त की प्रतिक्रिया के आधार पर आईएफएससीए की ओर से आज विमान परिचालन पट्टे की रूपरेखा जारी की गई। यह भारत के आईएफएससी में विमान परिचालन पट्टा कारोबार को सक्षम करेगा। इस परियोजना के अनुमानित बाजार का आकार 50 अरब डॉलर से अधिक है।

विमान परिचालन पट्टे की रूपरेखा पर परिपत्र आईएफएससीए की वेबसाइट यूआरएल: https://www.ifsca.gov.in/circular पर अपलोड किया गया है।

****

एमजी/एएम/एसकेसी/एसके



(Release ID: 1699646) Visitor Counter : 171


Read this release in: English , Urdu