भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने सीडीसी ग्रुप पीएलसी द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिभूतियों की खरीद को मंजूरी दी
Posted On:
10 FEB 2021 6:44PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सीडीसी ग्रुप पीएलसी द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिभूतियों की खरीद को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में सीडीसी ग्रुप पीएलसी (सीडीसी) द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (ईकॉम) की प्रतिभूतियों की खरीद की परिकल्पना की गयी है।
सीडीसी एक विकास वित्त संस्थान है, जिस पर यूके सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और जो विकासशील देशों में निजी क्षेत्र के उद्यमियों को पूंजी प्रदान करता है।
ईकॉम, भारत में निगमित एक कंपनी है, जो तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) को लॉजिस्टिक्स सेवाएं (3पीएल) प्रदान करने का कारोबार करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।
**********
एमजी / एएम / जेके /डीसी
(Release ID: 1697110)