संस्‍कृति मंत्रालय

वार्षिक बजट 2021-22 में संस्कृति मंत्रालय के परिव्यय के लिए 2687.99 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, वित्त वर्ष 2020-21 में संशोधित वार्षिक परिव्यय से 21.53 प्रतिशत अधिक है


पीएम संग्रहालय को 77.78 करोड़ रुपये आवंटित

शताब्दी और वर्षगांठ समारोह योजना का बजट आवंटन 38.5 प्रतिशत बढ़ा

Posted On: 01 FEB 2021 9:23PM by PIB Delhi

वार्षिक बजट 2021-22 में संस्कृति मंत्रालय के परिव्यय के लिए 2687.99 करोड़ रुपये का आवंटित किया गया है।  वहीं, संशोधित बजट प्लान 2020-21 में परिव्यय के लिए 2211.85 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था। इस परिव्यय में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 2 संलग्न कार्यालयों, 6 अधीनस्थ कार्यालयों, 34 केंद्रीय स्वायत्त निकायों और मंत्रालय की योजनाओं के प्रावधान शामिल हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के संशोधित वार्षिक परिव्यय की तुलना में 2021-22 में वार्षिक परिव्यय 21.53 प्रतिशत अधिक है।

वार्षिक बजट के लिए कुल परिव्यय में से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 1042.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में मंत्रालय ने 455.20 करोड़ रुपये कला संस्कृति विकास योजना, संग्रहालय के विकास, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मंत्रालय के शताब्दी और वर्षगांठ समारोह योजना के लिए रखा है। भिन्न योजनाओं के तहत, 102.87 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जिसमें उत्तर पूर्वी क्षेत्र (45.52 करोड़ रुपये), जनजातीय उप योजना (37.78 करोड़ रुपये) और अनुसूचित जाति उप योजना (19.57 करोड़ रुपये) है। भारत के पीएम संग्रहालय का उद्घाटन अगले वित्तीय वर्ष में होने जा रहा है, जिसके लिए 77.78 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

भारत सुभाष चंद्र बोस की 75वीं वर्षगांठ और 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, बजट में शताब्दी और वर्षगांठ समारोह योजना के लिए 38.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके लिए 144.64 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

मंत्रालय ने पिछले वर्ष 709.58 करोड़ रुपये की तुलना में 883.12 करोड़ रुपये केंद्रीय स्वायत्त निकायों, अकादमिक, संग्रहालय, पुस्तकालय और देशभर में अन्य सांस्कृतिक संस्थानों के लिए आवंटित किए हैं।

*******

एमजी/एएम/ए


(Release ID: 1694357) Visitor Counter : 336


Read this release in: English , Urdu , Manipuri