विद्युत मंत्रालय

विद्युत मंत्रालय और विद्युत सीपीएसयू टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच ‘पावर कप 2021' खेला गया

Posted On: 30 JAN 2021 7:14PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0019JH4.jpg

श्री आर. के. सिंह, केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री, भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय, विद्युत सीपीएसयू टीमों के सदस्यों के साथ नई दिल्ली में 30 जनवरी 2021 को विद्युत मंत्रालय और विद्युत सीपीएसयू टीमों के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच 'पावर कप 2021' के दौरान।

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार और विद्युत सीपीएसयू टीमों के बीच नई दिल्ली में 30 जनवरी 2021 को मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच 'पावर कप 2021' खेला गया। इस अवसर पर श्री आर. के सिंह, केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि थे। श्री संजीव नंदन सहाय, विद्युत सचिव, भारत सरकार ने विद्युत मंत्रालय की टीम का नेतृत्व किया जबकि श्री आरएस ढिल्लों, सीएमडी, पीएफसी ने सीपीएसयू विद्युत टीम का नेतृत्व किया। एनएचपीसी के सीएमडी के नेतृत्व में एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जल विद्युत कंपनी, इस कार्यक्रम के आयोजन की नोडल एजेंसी थी।

इस अवसर पर, श्री आर. के. सिंह ने दोनों टीमों को बेहतरीन मैच खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन, विद्युत मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के बीच टीम भावना और सौहार्द का निर्माण करने के लिए एक आदर्श तरीका है।

विद्युत मंत्रालय की टीम में श्री आशीष उपाध्याय, अपर सचिव और वित्त सलाहकार, श्री एस. के. जी. रहाते, अपर सचिव, श्री विवेक कुमार देवांगन, अपर सचिव, श्री राज पाल, वरिष्ठ सलाहकार, श्री तन्मय कुमार, संयुक्त सचिव, श्री मृत्युंजय कुमार नारायण, संयुक्त सचिव, श्री घनश्याम प्रसाद, संयुक्त सचिव, श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य मंत्री के निजी सचिव, विद्युत मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। सीपीएसयू पावर की टीम में श्री ए. के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी, श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी, श्री के. श्रीकांत, सीएमडी, पॉवरग्रिड, श्री के. वी. एस. बाबा, सीएमडी, पोस्को, श्री आर. एन. सिंह, अध्यक्ष, डीवीसी, श्री अभय बाकरे, महानिदेशक, बीईई, श्री सौरभ कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष, ईईएसएल और एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी, ईईएसएल और पोस्को के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

विद्युत मंत्रालय की टीम ने इस मैच को 37 रन से जीत लिया, उसने 20 ओवर के मैच में 159 रन बनाया, जबकि विद्युत सीपीएसयू की पूरी टीम 122 रन के स्कोर पर सिमट गई। श्री संजीव नंदन सहाय, विद्युत सचिव, सरकार भारत को 'सर्वश्रेष्ठ खेल भावना' के लिए एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया, श्री विवेक कुमार देवांगन, अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय को 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज' का पुरस्कार जबकि श्री तन्मय कुमार, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय को 'मैच का एलिगेंट बल्लेबाज' के रूप में और श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य मंत्री के निजी सचिव, विद्युत मंत्रालय को 'सर्वश्रेष्ठ किफायती गेंदबाज' के रूप में सम्मानित किया गया। श्री अनिल गाबा, सहायक निदेशक (ओएल) विद्युत मंत्रालय ने एक बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्होंने मैन ऑफ द मैच, बेस्ट कैच, बेस्ट फील्डर और पावर प्लेयर ऑफ मैच के पुरस्कार जीते। श्री रमेश कुमार, एनएचपीसी के प्रबंधक (पीआर) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया।

एमजी/एएम/एके/डीसी-

 



(Release ID: 1693732) Visitor Counter : 227


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Tamil