रक्षा मंत्रालय
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        रक्षा मंत्री की अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                27 JAN 2021 9:40PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को 27 जनवरी 2021 को नवनियुक्त अमेरिकी रक्षा मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) लॉयड ऑस्टिन से एक परिचयात्मक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुआ ।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने सचिव ऑस्टिन को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी थी ।
टेलीफोन पर इस बातचीत के दौरान उन्होंने बहुआयामी भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की ।
रक्षा मंत्री और सचिव ऑस्टिन ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की ।
***
एमजी/एएम/एबी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1692841)
                Visitor Counter : 288