संस्‍कृति मंत्रालय

संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेताजी को कटक में श्रद्धांजलि दी

Posted On: 23 JAN 2021 10:24PM by PIB Delhi

संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाला दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कटक में नेताजी की जन्मस्थली का दौरा किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री प्रधान ने जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

श्री प्रधान ने कहा, “मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि देश के ऐसे प्रराक्रमी और बहादुर नेता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान पर मुझे श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला है। नेताजी के संघर्ष और बलिदानों की गाथा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने इस वर्ष से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। नेताजी ने कहा था, '' तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ''जिससे उस समय के युवाओं में देशभक्ति की भावना जगी थी। श्री प्रधान ने कहा, नेताजी साहस, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक हैं। नेताजी की देशभक्ति और वीरता वर्तमान समय में पीढ़ियों को प्रेरित करेगी

संस्कृति मंत्रालय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आज सुबह 11 बजे विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। उत्सव के हिस्से के रूप में, "बोस" नामक एक नाटक और नागपुर स्थित सामाजिक संगठन, प्रयास द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों और नृत्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह, ओडिया कलाकारों ने उत्सव के दौरान लोक गीत और नृत्य भी किए हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।

*****

एमजी/एएम/ए



(Release ID: 1691811) Visitor Counter : 201


Read this release in: English , Urdu , Manipuri