संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

ट्राई ने जुलाई-सितंबर, 2020 तिमाही के लिए “भारतीय दूरसंचार सेवाओं की प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट” जारी की

Posted On: 21 JAN 2021 6:08PM by PIB Delhi

दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक प्राधिकरण भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए “भारतीय दूरसंचार सेवाओं के लिए प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट” जारी की है। यह रिपोर्ट 1 जुलाई, 2020 से 30 सितंबर, 2020 तक की अवधि के लिए भारत में दूरसंचार सेवाओं का एक व्यापक स्वरूप उपलब्ध कराती है और भारत में दूरसंचार सेवाओं के साथ ही केबल टीवी, डीटीएच और रेडियो प्रसारण सेवाओं के प्रमुख मानकों व विकास के रुझानों को प्रस्तुत करती है। इसे मुख्य रूप से सेवा प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध जानकारियों के आधार पर संकलित किया गया है।

रिपोर्ट के कार्यकारी सारांश के लिए यहां क्लिक करें

 

यह पूरी रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ( www.trai.gov.in under the link http:/lwww. trai. gov. in relea se-publication / reports/ performance-indicators-reports)

****

एमजी/एएम/एमपी
 



(Release ID: 1691009) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil