संघ लोक सेवा आयोग
अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक (ग्रेड ‘बी’/ग्रेड ‘I’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2015
Posted On:
20 JAN 2021 6:24PM by PIB Delhi
संघ लोक सेवा आयोग ने अक्टूबर, 2015 में अनुभाग अधिकारी एवं आशुलिपिक(ग्रेड ‘बी’/ग्रेड ’I’) की सेवा की चयन सूचियों में शामिल करने के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा,2015 का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सेवा रिकार्ड के मूल्यांकन के लिए लिखित परीक्षा/आशुलिपिक परीक्षण में अर्हता प्रात्त की है।
इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके सेवा रिकार्ड के मूल्यांकन के चरण में पुनरीक्षा के अध्ययीन पूर्णतया “अनंतिम” है। यदि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार को किसी भी स्तर पर, वर्ष 2015 के लिए पात्र नहीं पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द किया जा सकता है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अहर्ता प्राप्त नहीं की है, उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिन के अंदर आयोग की वेबसाइट पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे और ये अंक पत्र, वेबसाइट पर 30 दिन की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक (ग्रेड ‘बी’/ग्रेड ‘I’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2015 के लिखित भाग का परिणाम, मौजदा नियमों और विनियमों के अनुसार घोषित किया गया है जो एस.एल.पी.(सी) संख्या 30671/2011 (जरनैल सिंह एवं अन्य बनाम लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं अन्य ) के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित किसी भी आदेश के अध्यधीन है।
कुछ उम्मीदवारों के परिणाम को सीलबंद लिफाफे में रखा गया है और यह ओए संख्या 2773/2015, ओए संख्या 2888/2015 तथा ओए संख्या 2906/2015 में माननीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के अंतिम निर्णय के अध्यधीन है।
सघं लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार, अपने परिणाम से सबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन संख्या (011)‐23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।
परिणाम के लिए यहां क्लिक करें-
एमजी/ एएम/ एजे
(Release ID: 1690791)
Visitor Counter : 183