जनजातीय कार्य मंत्रालय

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दो नए ट्राइब्स इंडिया आउटलेट्स का उद्घाटन किया गया

Posted On: 16 JAN 2021 10:18PM by PIB Delhi

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्ण ने 8 जनवरी, 2021 को दो ट्राइब्स इंडिया आउटलेट्स का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री रजत बंसल और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। श्री प्रवीर कृष्ण ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न पहलुओं को लेकर जनजातियों के जीवन और आजीविका में सुधार लाने के लिए ट्राइफेड अपना काम जारी रखे हुए है। श्री प्रवीर कृष्ण ने कहा कि राज्य के आदिवासी समुदाय को लाभ प्रदान करने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता, फोकस्ड मार्केटिंग और रणनीतिक ब्रांडिंग को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यहीं पर ट्राइब्स इंडिया के आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नेटवर्क काम आता है। उन्होंने कहा कि जगदलपुर में दो ट्राइब्स इंडिया शोरूम का उद्घाटन करना उनके लिए खुशी की बात है। इसमें से एक हवाई अड्डे पर और दूसरा चांदनी चौक इलाके में स्थित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये आउटलेट जनजातीय हस्तशिल्प और हथकरघा और वन धन प्राकृतिक और प्रतिरक्षा बूस्टर के मार्केटिंग में मदद करेंगे।

 

A group of people standing outsideDescription automatically generated with low confidence

 

मार्केटिंग के जरिये आदिवासी कारीगरों की आजीविका को बढ़ावा देने और आदिवासी उत्पादन और उत्पादों को सहायता मुहैया कराने की अपनी पहल के एक हिस्से के रूप में इन नए आउटलेट्स के साथ ट्राइफेड देश भर में अपने रिटेल ऑपरेशन का विस्तार करना जारी रखे हुए है। ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक पांच दिन की राज्य की यात्रा पर हैं। ये नए आउटलेट राज्य में चल रहे आदिवासी सशक्तीकरण कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारियों की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान शुरू की गई कार्य योजनाओं और पहलों की श्रृंखला का एक हिस्सा थे।

 

A picture containing person, indoor, standingDescription automatically generated

 

सभी 27 भारतीय राज्यों से संग्रहित उत्पादों- कला और शिल्प के अलावा ये वन धन आवश्यक और प्रतिरक्षा बूस्टर और अन्य प्राकृतिक उत्पादों के भंडारण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। ये आउटलेट्स ट्राइब्स इंडिया कैटलॉग के नवीनतम उत्पादों को भी संग्रहित या अपने पास रखा करेंगे, जिन्हें हमारे घर से आपके घर तक अभियान के माध्यम से शामिल किया गया है। इसके जरिये नये,  प्राकृतिक, आकर्षक और प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले आदिवासी उत्पादों की सोर्सिंग पर फोकस किया जाता है। ट्राइब्स इंडिया अथवा ट्राइफेड ने इन सतत पहलों के जरिये देश भर में आदिवासी समुदायों के हितों की सुरक्षा और उऩ्हें आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है।

*****

एमजी/एएम/वीएस


(Release ID: 1690372) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu