जनजातीय कार्य मंत्रालय

ट्राईफेड ने जनजातीय लोगों की आजीविका सृजन को बढ़ावा देने के लिए आईएफएफडीसी के साथ सहमति पत्र का आदान-प्रदान किया

Posted On: 18 JAN 2021 7:34PM by PIB Delhi

जनजातियों के सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली नोडल एजेंसी ट्राईफेड जनजातियों की जिंदगी और आजीविका में सुधार लाने के लिए नए रास्ते तलाशते रहती है। अपने लगातार प्रयासों के तहत ट्राईफेड समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ तालमेल बनाने के लिए साझेदारी कर रहा है। ट्राईफेड और भारतीय खेती वानिकी विकास सहकारी लिमिटेड (आईएफएफडीसी) ने 18 जनवरी, 2021 को सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, ताकि मिलकर जनजातीय अजीविका सृजन के लिए काम कर सकें। ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्ण और आईआईएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री एस.पी. सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ट्राईफेड के ईडी श्री अनुपम त्रिवेदी, श्रीमती संगीता महेंद्र, ईडी (आई/सी ) और आईएफएफडीसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हरीश चंद्र जेना मौजूद थे।

A picture containing person, indoor, standing, groupDescription automatically generated

उद्यमिता कौशल और कारोबारी विकास के क्षेत्र में जनजातीय कारीगरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दोनों संगठन एक-दूसरे के साथ साझेदारी करने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों सीएसआर पहल और जनजातीय विकास के प्रयासों को पहचानने और उसे लागू करने के लिए आगे भी सहयोग करेंगे। सहयोग के अन्य क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसके माध्यम से आईआईएफडीसी पीएफएफसीएस/एसएचजीएस/सीबीओएस को बढ़ावा देगा, जिन्हें एनटीएफपीएस/एमएफपीएस के संग्रह और बिक्री के लिए ट्राईफेड से जोड़ा जाएगा। आईआईएफडीसी जनजातीय एफपीओएस को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा और ट्राईफेड से जुड़े सामुदायिक संगठनों या सदस्यों को प्रशिक्षण देगी। समझौते में जनजातियों की आजीविका और उद्यमिता विकास को मजबूत करने वाली दूसरी कोई भी गतिविधि शामिल की जाएगी।

इस अवसर पर ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्ण ने कहा, ट्राइफेड सक्रिय रूप से जनजातीय सशक्तीकरण की दिशा में हमारे मिशन को जारी रखने के लिए विभिन्न समान संगठनों को एकसाथ लाने पर काम कर रहा है। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आईआईएफडीसी जैसे अग्रणी संगठन के साथ हम जुड़े, जिसने कृषि वानिकी और बंजर भूमि के विकास में ऐसे सार्थक कार्य किए हैं। मुझे यकीन है कि अपनी ताकत को एक साथ लाकर हम सहयोग कर सकते हैं और ऐसे काम कर सकते हैं जो जनजातियों की आय और आजीविका बढ़ाने में मदद करेगी। इस सहयोग के सफलतापूर्वक लागू होने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने से यह और मजबूत हुआ है। आने वाले समय में ट्राईफेड का उद्देश्य देशभर में जनजातीय लोगों की जिंदगियों और रोजी-रोटी में पूरी तरह से प्रभावी बदलाव लाना है।

 

एमजी/एएम/ डीएम



(Release ID: 1690096) Visitor Counter : 165


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Punjabi