सूचना और प्रसारण मंत्रालय

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: इतालवी सिनेमैटोग्राफर श्री विटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

प्रविष्टि तिथि: 15 JAN 2021 1:07PM by PIB Delhi

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 51वें संस्करण में कल (16 जनवरी, 2021) को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में ऑस्कर विजेता इतालवी सिनेमैटोग्राफर विटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

श्री विटोरियो स्टोरारो ने द बर्ड विद द क्रिस्टल प्लमेज (1970) जैसी यादगार फिल्म के ज़रिये सिनेमा की दुनिया में अपनी विशेष पहचान दर्ज की है। उन्हें द कन्फॉर्मिस्ट (1970), लास्ट टैंगो इन पेरिस (1972), 1900 (1976), एपोकैलिप्स नाउ (1979), रेड्स (1981), द लास्ट एम्परर (1987), डिक ट्रेसी (1990), कैफे सोसायटी (2016) और वंडर व्हील (2017) जैसी फिल्मों के लिए भी खास तौर पर जाना जाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/VITTORIO%20IFFI%20LAA.jpg
श्री स्टोरारो को फिल्मों में बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अब तक तीन ऑस्कर पुरस्कार एपोकैलिप्स नाउ (1979), रेड्स (1981), और द लास्ट एम्परर (1987) के लिए मिल चुके हैं और वे तीन जीवित व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने तीन बार ऑस्कर जीता है।

 

एमजी/एएम/एन/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1690017) आगंतुक पटल : 155
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi